Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 01, 2024, 03:56 PM (IST)
Free Fire MAX में बीआर मोड की तरह क्लैश स्क्वाड मोड भी बहुत फेमस है। इसमें इंटेंस एक्शन और फेस्ट-पेस्ड गेमप्ले मिलता है। हालांकि, इसमें रैंक पुश करना काफी मुश्किल है। अगर आप भी इस मोड में गेम खेलते हैं, लेकिन रैंक नहीं बढ़ा पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपके लिए जीतना आसान हो जाएगा और रैंक भी बढ़ जाएगी। आइये जानते हैं… और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
फ्री फायर मैक्स के क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक पुश करने के लिए अपने गेमिंग स्टाइल के हिसाब से कैरेक्टर का चुनाव करें। इसके साथ ही गेम खेलने से पहले गेम-प्लान जरूर तैयार करें। इससे आपको गेम में जीतने में काफी मदद मिलेगी। और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत
क्लैश स्क्वाड मोड में विरोधी पर सीधा हमला करना सही रणनीति नहीं है। यदि आप भी गेम खेलते समय ऐसा करते हैं, तो आपके लिए गेम जीतना मुश्किल हो जाएगा और रैंक भी नहीं बढ़ेगी। ऐसा काम न करें। इसकी बजाय आप गेम मौजूद यूटिलिटी आइटम्स का इस्तेमाल करें। प्लान बनाकर दुश्मन पर हमला करें। इससे आपके लिए जीतना आसान हो जाएगा। रैंक भी तेजी से बढ़ जाएगी। और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट
अक्सर देखा गया है कि अधिकतर प्लेयर्स फ्री फायर मैक्स के क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों को मारने के लिए गेम स्टोर से महंगे और प्रीमियम आइटम्स खरीद लेते हैं, लेकिन फिर भी नहीं जीत पाते हैं। इसकी बजाय उन आइटम्स को खरीदना चाहिए, जो जरूरत के वक्त काम आए। जैसे K कैरेक्टर। यह प्लेयर को हील करने में मदद करता है।
फ्री फायर के क्लैश स्क्वाड मोड में आइटम्स और टैक्टिक्स के अलावा बेहतर कम्युनिकेशन की जरूरत पड़ती है। अगर आप गेम में रैंक पुश करना चाहते हैं, तो अपनी टीम के सदस्यों के साथ कम्युनिकेट करते रहे। ऐसा करने से जरूरत के वक्त आप अपने टीम मेट्स की मदद कर सकेंगे और बदले में वह भी आपकी सहायता करेंगे।
गेम में जीत हासिल करके ही रैंक पुश की जा सकती है। इसके लिए आप गेम शॉटगन, असॉल्ट राइफिल और लाइट मशीन गन का इस्तेमाल करें। इससे दुश्मन को मारना आसान होगा और जीत भी आसानी से मिल जाएगी। साथ ही, रैंक भी पुश होगी।