Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 27, 2024, 02:18 PM (IST)
Practice is essential for new players to improve their game and win matches. Having said that, practice on different maps and training grounds with all the tips and tricks in mind. As you continue your practice and be consistent, you are sure to win many matches.
Free Fire Max का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस गेम को रोजाना दुनियाभर के प्लेयर्स घंटो खेलते हैं। हालांकि, कई गेमर्स के अकाउंट को विभिन्न कारणों से बैन कर दिया जाता है। इस प्रतिबंध से बचने के लिए गेम को ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए। और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी
अगर आप नहीं चाहते कि आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट को बैन किया जाए, तो हम आपको इस गेमिंग आर्टिकल कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको गेम खेलते वक्त रखना है। इससे आपके अकाउंट पर प्रतिबंध लगने की संभावना न के बराबर हो जाएगी। और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips
प्रतिबंध से बचने के लिए फ्री फायर मैक्स की कम्युनिटी गाइडलाइन, टर्म एंड कंडीशन और फेयर प्ले पॉलिसी को सही से समझें। गेम की गाइडलाइन व नियमों का पालन करें। और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान
आमतौर पर देखा गया है कि फ्री फायर मैक्स में कई प्लेयर्स जीतने के लिए थर्ड-पार्टी बॉट, सॉफ्टवेयर और चीट कोड का इस्तेमाल करते हैं। कई तो गेम मोड को ही हैक कर लेते हैं। यही मुख्य कारण है कि प्लेयर्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाता है। इस तरह की गलती भूलकर भी न करें।
फ्री फायर मैक्स में उत्पीड़न या अभद्र भाषा इस्तेमाल करने से अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इसलिए गेम में अन्य प्लेयर्स का आदर करें। साथ ही, गेमिंग जोन को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें। ऐसा करने से आपको कभी प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यदि आपको गेम में कोई प्लेयर चीटिंग करते हुए या फिर हैकर दिखता है, तो उसकी तुरंत करें। आपके इस कदम से गेम सभी के लिए फेयर होगा और सबको अपनी असली क्षमता और स्किल दिखाने को मौका मिलेगा।
गेम में ग्लिच और बग्स आने के कारण अकाउंट को बैन कर दिया जाता है। इस स्थिति से अपने आपको बचाने के लिए गेम को समय-समय पर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें।