Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 16, 2024, 04:45 PM (IST)
Free Fire Max एंटरटेनिंग बैटल रॉयल गेम है। इसमें कई गेमिंग मोड मिलते हैं, जिनमें से एक Lone Wolf भी है। इस मोड में छोटे मैप के कारण 1Vs1 और 2Vs2 फाइट्स देखने को मिलती है। हालांकि, इसमें जीत दर्ज करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ज्यादातर प्लेयर्स मैच में आते ही नॉक-आउट हो जाते हैं। इसलिए हम आज के फ्री फायर मैक्स गेमिंग आर्टिकल में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे लोन वुल्फ मोड में जीत हासिल की जा सकेगी। और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत
फ्री फायर मैक्स में ग्लू वॉल, वेपन स्किन, कैरेक्टर और पेट जैसे आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम का सही उपयोग करने से लोन वुल्फ मोड में जीता जा सकता है। अगर आप भी पॉपुलर मोड में नहीं जीत पाते हैं, तो आप गेम के दौरान ग्लू वॉल, गन स्किन और पेट जैसे आइटम्स जरूर उपयोग करें। और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट
लोन वुल्फ में जीतने के लिए सटीक निशाना लगाना बहुत जरूरी है। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स सही निशाना नहीं लगा पाते हैं। इसके लिए कड़ा अभ्यास करना पड़ता है। आप गेम में मिलने वाले ट्रेनिंग मोड में जाकर सटीक निशाना लगाने की प्रेक्टिस करें। इससे आसानी से हेडशॉट लगाया जा सकेगा, जिससे दुश्मन एक ही बार में गेम से आउट हो जाएगा। और पढें: Free Fire Max में नहीं लगा पा रहे हेडशॉट, एक्यूरेसी सुधारने के लिए अपनाएं ये Tips
फ्री फायर मैक्स प्रो प्लेयर्स का मानना है कि लोन वुल्फ मोड में अकेले नहीं खेलना चाहिए। गेमर्स अपने दोस्त के साथ खेलें। इससे उनके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी और विरोधियों को भी आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे।
लोन वुल्फ मोड में वेपन जीत दिलाने में अहम रोल अदा करते हैं। हमें इस मोड उन गन का उपयोग करना चाहिए, जिन्हें हम आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आप मोड में मूव कर पाएंगे और अपने विरोधियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इसके अलावा, आप गेम में मिलने वाले अग्रेसिव कैरेक्टर का भी उपयोग कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम डेवलपर गरेना (Garena) ने फ्री फायर मैक्स में लोन वुल्फ मोड को साल 2019 में ऐड किया था।