comscore

Free Fire Max में नए गेमर्स Sniper यूज करते वक्त ध्यान में रखें ये टिप्स, Pro प्लेयर्स के खिलाफ मिलेगी जीत

Free Fire Max में नए प्लेयर्स Sniper सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, जिससे वे नॉक आउट हो जाते हैं। इसलिए हमने नीचे कुछ टिप्स दिए हैं, जिनका ध्यान आपको स्नाइपर यूज करते समय रखना है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 11, 2024, 12:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में जब मैच मध्य में पहुंचता है, तो गेम में लॉन्ग-रेंज फाइट देखने को मिलती हैं। इस दौरान प्रो प्लेयर्स Sniper गन को इस तरह इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित होती है। वहीं, नए खिलाड़ी सटीक निशाना नहीं लगा पाते और प्रो गेमर की गोली का शिकार हो जाते हैं। इसलिए हम आज इस आर्टिकल में बिगनर्स को कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका ध्यान उन्हें स्नाइपर गन यूज करते वक्त रखना है। इससे लंबी दूरी की लड़ाई जीतने में मदद मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

स्कोप-इन और स्कोप आउट

Free Fire Max की यह ट्रिक बहुत काम की है। ज्यादातर प्रो गेमर्स इस टैक्टिक का इस्तेमाल करते हैं। इस परफॉर्म करने के लिए स्कोप ऑन करके फायर करें और इसके बाद तुरंत स्कोप बंद कर दें। इससे आप अपने आसपास मौजूद दुश्मन को ट्रैक करने के साथ नॉक आउट कर पाएंगे। सटीक निशाना भी लगाया जा सकेगा। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

हाई-लोकेशन

Sniper उपयोग करते वक्त हमेशा ऊंचाई पर रहें। इससे आपको दुश्मन साफ नजर आएगा और आपके लिए निशाना लगाना आसान हो जाएगा। आपकी जीत भी पक्की हो जाएगी। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today For 29 August 2025: गरेना ने जारी किए नए कोड, मुफ्त में अनलॉक करें Gloo Wall Skin

पोजीशन

गेम में अधिकतर नए प्लेयर्स एक जगह पर रहकर स्नाइपर से निशाना लगाते रहते हैं। इस कारण उनकी लोकेशन रिवील हो जाती है और वे नॉक आउट हो जाते हैं। ऐसा करने की बजाय फाइट के दौरान अपनी पोजीशन बदलते रहें। इससे विरोधी के लिए निशाना लगाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसका फायदा उठाकर आप उसे गेम से बाहर कर पाएंगे।

सही कैरेक्टर

गरेना के फ्री फायर मैक्स में अलग-अलग पावर वाले कई सारे कैरेक्टर हैं। इनमें से DJ Alok जैसे कुछ कैरेक्टर हैं, जो डैमेज और एक्यूरेसी लेवल को बढ़ा देते हैं। इसलिए स्नाइपर फाइट के वक्त इस तरह के कैरेक्टर का जरूरत उपयोग करें। इससे आप दुश्मन को बाहर कर पाएंगे और जीत प्राप्त करने में आसानी होगी।