comscore

Free Fire Max Tips: दुश्मन के हर वार को करना चाहते हैं बेअसर, अपनाएं ये तरीके

Free Fire Max Tips: फ्री फायर मैक्स में कई बार दुश्मन घातक हमला करके हम में से ज्यादातर गेमर्स को नॉक आउट कर देते हैं। हमने नीचे कुछ तरीके बताए हैं, जिससे आप खुद को हैवी अटैक से बचा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 24, 2025, 09:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Tips: फ्री फायर मैक्स में इंटेंस एक्शन देखने को मिलता है। इस कारण है गेम में सर्वाइव करना काफी मुश्किल हो जाता है और ज्यादातर गेमर्स मैच में लैंड करते ही दुश्मन के घातक वार का शिकार हो जाते हैं। अगर आप भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं और विरोधी का हमला नहीं झेल पाते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का साबित होने वाला है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। इससे आप अपने आप को हमले से बचा सकेंगे और गेम में बने रह पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

लड़ाई से बचें

फ्री फायर मैक्स में अधिकतर गेमर्स लैंड करते ही बेकार की लड़ाई में उलझ जाते हैं, जिससे वे आते ही गेम से बाहर हो जाते हैं। इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। हमला तभी करें, जब आपको मौका मिले। यदि पूरी टीम आपके ऊपर हमला कर दें, तो ग्लू वॉल का इस्तेमाल करके हेल्थ बढ़ाएं या फिर वहां से बचकर निकलने का प्रयास करें। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

मेडिकल किट

गेम में हेल्थ बढ़ाने के लिए मेडिकल किट मिलती हैं। इस आइटम को मैच के दौरान जरूर कलेक्ट करना चाहिए। इससे आप घातक से घातक हमला आसानी से झेल जाएंगे। इससे गेम में बने रहने में भी आसानी होगी। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

टीम के साथ रहें

गरेना फ्री फायर मैक्स के मैच में अपनी टीम के साथ रहें। इससे यह फायदा होगा कि आपकी टीम आपको दुश्मन के हमले से बचा लेगी और मैच के अंत तक सर्वाइव कर पाएंगे।

सेफ जोन

Free Fire Max में अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर गेमर्स गेम में उन लोकेशन पर लैंड करते हैं, जहां प्लेयर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इस तरह की लोकेशन पर लैंड करने से गेमर्स दुश्मन का शिकार हो जाते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए कम प्लेयर्स वाली लोकेशन पर लैंड करें। इससे आपको लूट कलेक्ट करने में आसानी होगी और गेम में बने रहना आसान हो जाएगा।