Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 24, 2025, 03:39 PM (IST)
Free Fire Max सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मल्टीप्लेयर गेम है। इसमें Bermuda और Purgatory जैसे कई मैप मिलते हैं, जिनमें गेमर्स को एक-दूसरे को किल करके आगे बढ़ना होता है। इसके लिए गन, ग्लू वॉल और ग्रेनेड जैसे वेपन मिलते हैं। इनसे नॉक आउट करने में आसानी होती है, लेकिन फिर भी ज्यादातर प्लेयर्स जल्दी नॉक आउट हो जाते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों को आज हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके चंद दिनों में प्रो बना जा सकेगा। और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी
फ्री फायर मैक्स में प्रो बनने के लिए सबसे पहले मैप की समझ होना बहुत जरूरी है। इससे आपको आइडिया मिल जाएगा कि मैप में कहां दुश्मनों की संख्या ज्यादा है और कहां कम है। इसके अलावा, आपको यह पता चल जाएगा कि कहां ड्रॉप स्पॉट मौजूद हैं। इससे आपके लिए लूट कलेक्ट करना और सर्वाइव करना बहुत आसान हो जाएगा। इसमें महारत हासिल करने के लिए हर दिन अलग-अलग मैप में गेम खेलें। और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips
गेम में प्रो गेमर्स को पता होता है कि ड्रॉप और प्लेयर बैग से कौन-सा वेपन लेना है। इससे वे आसानी से गेम में किल निकालते हैं। इसलिए आप भी सभी वेपन को एक बार यूज जरूर करें और ट्रेनिंग मोड में जाकर उनका उपयोग करें। इससे आप गेम में विरोधी पर सटीक वार करके उसे नॉक आउट कर पाएंगे। और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान
अगर आप फ्री फायर मैक्स में सही निशाना नहीं लगा पाते हैं, तो टेंशन न लें। सीधा गेम के ट्रेनिंग ग्राउंड में जाकर निशाना लगाने की प्रैक्टिस करें। इससे आप आसानी से टारगेट को हिट कर पाएंगे और आपके गेम में बने रहने की संभावना बढ़ जाएगी।
फ्री फायर मैक्स में वेपन और आर्मर के अलावा मेड किट्स मिलती हैं। इनका उपयोग करके आप अपनी हेल्थ को बढ़ा सकते हैं। इसका इस्तेमाल गेम के दौरान समय-समय पर करते रहें। साथ ही, गेम में मौजूद व्हीकल का भी इस्तेमाल करें। इससे आप तेजी से एक से दूसरी जगह पहुंच जाएंगे।