27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max गेम के हर मैच में मिलेगी जीत, बस ये 3 ट्रिक हमेशा करें फॉलो

Free Fire Max में एक के बाद एक मैच जीतना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, आप कुछ बातों का खास ख्याल रखकर हर मैच में अपनी शानदार जीत हासिल कर सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: May 29, 2024, 07:15 PM IST

Story Highlights

  • Free Fire Max के हर मैच में मिलेगी जीत
  • ये 3 बातों का हमेशा रखें खास ख्याल
  • अच्छी लूट की करें कोशिश

Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में प्लेयर्स को न केवल दुश्मन को मार गिराना होता है, बल्कि आगे बढ़ने के लिए गेम में अंत तक सर्वाइव भी करना होता है। यूं तो फ्री फायर मैक्स गेम को जीतना आसान नहीं है, लेकिन गेम के हर मैच में जीत पाना काफी मुश्किल है। अगर आप रैंक पुश करने के लिए फ्री फायर मैक्स में बैक-टू-बैक विन चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना होगा। आज हम आपको ऐसी ही 3 जरूरी बातें, यहां बताने जा रहे हैं। इन ट्रिक्स को फॉलो करके आप गेम के हर मैच में जीत हासिल कर सकते हैं।

1. एंड जोन कर सर्वाइव करने पर दें जोर

Free Fire Max गेम में हर मैच जीतने की सबसे बढ़िया ट्रिक यह है कि आप अंत तक सर्वाइव करने पर फोकस करें। आप जितना लंबा आप गेम में टिके रहेंगे, उतना ही बेहतर आपका गेमप्ले होगा। गेम में खुद के बचाव को प्राथमिकता दें। गेम में कई ऐसे आइटम्स मौजूद हैं, जिनकी जरिए आप अपना बचाव कर सकते हैं। इनमें ग्लू वॉल स्किन व स्मॉक ग्रेनेड आदि शामिल हैं। ग्लू वॉल के जरिए आप अपने और दुश्मन के बीच एक दीवार बना सकते हैं, जिसके बाद दुश्मन आप पर हमला नहीं कर सकेगा। इसके अलावा, अगर आप कई दुश्मनों से घिरे हैं, तो आप स्मॉक ग्रेनेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मॉक ग्रेनेड के जरिए आपके आसपास धुआँ छा जाता है, जिसके बाद आप दुश्मन को चकमा देकर रहीं भी निकल सकते हैं।

2. टीममेट्स के साथ रखें तालमेल

फ्री फायर मैक्स के हर मैच में जीत पाने का दूसरा बड़ा हथियार टीम के साथ मिलकर खेलना है। जी हां, जो लोग गेम में सोलो खेलते हैं, उनकी तुलना में ग्रुम में खेलने वाले प्लेयर्स ज्यादा सुरक्षित व हथियारों से लैस होते हैं। स्क्वाड प्ले के दौरान एक प्लेयर का बचाव करने के लिए अन्य मेंबर्स शामिल होते हैं। अगर आप भी स्क्वैड में खेल रहे हैं, तो आपको गेम में जीत के लिए अपने टीममेट्स के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखना होगा। अच्छा तालमेल न केवल आपको गेम में हमेशा आगे बढ़ने में मदद करेगा बल्कि आपको को अंत तक सर्वाइव करने में भी हेल्प करेगा।

TRENDING NOW

3. अच्छी लूट की करें कोशिश

फ्री फायर मैक्स में जीत के लिए अच्छी लूट भी बेहद जरूरी है। अंतिम जोन तक पहुंचते हुए आपके पास अच्छी-खासी लूट होना जरूरी है। अच्छी लूट के लिए हमेशा कहा जाता है कि प्लेयर को मैप में ऐसी जगह लैंड करना चाहिए, जहां उन्हें ज्यादा से ज्यादा लूट प्राप्त हो सके। लूट के जरिए प्लयर्स एक से बढ़िया एक वेपन्स न आइटम्स गेम में पा सकते हैं। इन वेपन्स की मदद से आप गेम के मैदान में न केवल अपने दुश्मन को एक झटके में मार गिराएंगे बल्कि खुद की सुरक्षा भी इन आइटम्स के जरिए कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language