Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 11, 2024, 08:03 PM (IST)
Free Fire MAX गेम में दुश्मनों को मारने और आगे बढ़ने के साथ-साथ अंत तक सुरक्षित रहना भी काफी जरूरी होता है। अंत तक टिकने के लिए आपको कई बार दुश्मनों से बचकर रहना पड़ता है। इसके अलावा, बचने के लिए कई ऐसे इन-गेम आइटम्स का इस्तेमाल करना चाहिए, तो आपको सेफ रख सके। गेम में सेफ रहने के लिए सेफ जोन (Safe Zone) भी काफी अहम भूमिका अदा करता है। हर प्लेयर गेम में सुरक्षित रहने के लिए सेफ जोन की तलाश में रहता है। अगर आप सेफ जोन में पहुंचने से पहले नॉक-आउट हो जाते हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin
सेफ जोन में पहुंचने के लिए आपका साथी मैप बनता है। ऐसे में हमेशा मैप पर अपना ध्यान रखें। लैंडिंग के दौरान भी मैप पर देखें कि सेफ जोन कहां है। कोशिश करें कि सीधे लैंडिंग सेफ जोन या फिर सेफ-जोन के आसपास वाले क्षेत्र में ही हो। सेफ जोन में आने के बाद भी लगातार मैप पर नजर बनाए रखें। जैसे-जैसे आप गेम में आगे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे सेफ जोन कम होता रहता है। ऐसे में यदि आपकी नजर मैप से हटी, तो आप सेफ जोन को क्रोस कर सकते हैं। सेफ जोन से बाहर निकलना ही खतरे की घंटी साबित हो सकती है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें
Free Fire Max खेलना का असली मजा दुश्मनों से भिड़ना ही है। हालांकि, कई हालातों में दुश्मनों से भिड़ना आप पर भारी पड़ सकता है। खासतौर पर जब आप गेम में सेफ जोन की तलाश में हों। सेफ जोन यदि दूर हो, तो बेवजह दुश्मनों से फाइट करने से बचें। सेफ जोन से बाहर दुश्मनों से लड़ना आपको नॉक आउट करा सकता है। ऐसे में पहले सेफ जोन में पहुंचने को अपनी प्राथमिकता बनाएं। रास्ते में कोशिश करें कि किसी दुश्मन की नजर आप पर न पड़ें। और पढें: Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका, तुरंत करें Unlock
फ्री फायर मैक्स गेम में दुश्मनों से भिड़ने के अलावा प्लेयर्स लूट का भी काफी लालच करते हैं। लूट के जरिए प्लेयर्स को कई धांसू इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। ऐसे में ज्यादातर प्लेयर्स का ध्यान लूट पर ही रहता है। लूट के चक्कर में कई बार आप सेफ जोन से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में सेफ जोन से बाहर निकलना आपको गेम में नुकसान पहुंचा सकता है।