01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में जल्दी से सेफ जोन में पहुंचना है? ये 3 टिप्स आएंगी काम

Free Fire MAX गेम में अंत तक सुरक्षित रहने के लिए आपका सेफ जोन में रहना काफी जरूरी है। कई प्लेयर्स सेफ-जोन में पहुंचने से पहले ही नॉक-आउट हो जाते हैं। अगर आप भी उन प्लेयर्स में से एक हैं, तो यहां जानें तेजी से सेफ जोन में पहुंचने के 3 आसान तरीके।

Published By: Manisha

Published: Jun 11, 2024, 08:03 PM IST

Free-Fire-Max-game

Story Highlights

  • Free Fire MAX में सेफ जोन आपको रखता है सुरक्षित
  • सेफ जोन में जल्दी पहुंचने में मदद करते हैं ये 3 तरीके
  • सेफ जोन से बाहर होना मतलब खतरे की घंटी

Free Fire MAX गेम में दुश्मनों को मारने और आगे बढ़ने के साथ-साथ अंत तक सुरक्षित रहना भी काफी जरूरी होता है। अंत तक टिकने के लिए आपको कई बार दुश्मनों से बचकर रहना पड़ता है। इसके अलावा, बचने के लिए कई ऐसे इन-गेम आइटम्स का इस्तेमाल करना चाहिए, तो आपको सेफ रख सके। गेम में सेफ रहने के लिए सेफ जोन (Safe Zone) भी काफी अहम भूमिका अदा करता है। हर प्लेयर गेम में सुरक्षित रहने के लिए सेफ जोन की तलाश में रहता है। अगर आप सेफ जोन में पहुंचने से पहले नॉक-आउट हो जाते हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

मैप पर रखें नजर

सेफ जोन में पहुंचने के लिए आपका साथी मैप बनता है। ऐसे में हमेशा मैप पर अपना ध्यान रखें। लैंडिंग के दौरान भी मैप पर देखें कि सेफ जोन कहां है। कोशिश करें कि सीधे लैंडिंग सेफ जोन या फिर सेफ-जोन के आसपास वाले क्षेत्र में ही हो। सेफ जोन में आने के बाद भी लगातार मैप पर नजर बनाए रखें। जैसे-जैसे आप गेम में आगे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे सेफ जोन कम होता रहता है। ऐसे में यदि आपकी नजर मैप से हटी, तो आप सेफ जोन को क्रोस कर सकते हैं। सेफ जोन से बाहर निकलना ही खतरे की घंटी साबित हो सकती है।

बेवजह दुश्मनों से न भिड़ें

Free Fire Max खेलना का असली मजा दुश्मनों से भिड़ना ही है। हालांकि, कई हालातों में दुश्मनों से भिड़ना आप पर भारी पड़ सकता है। खासतौर पर जब आप गेम में सेफ जोन की तलाश में हों। सेफ जोन यदि दूर हो, तो बेवजह दुश्मनों से फाइट करने से बचें। सेफ जोन से बाहर दुश्मनों से लड़ना आपको नॉक आउट करा सकता है। ऐसे में पहले सेफ जोन में पहुंचने को अपनी प्राथमिकता बनाएं। रास्ते में कोशिश करें कि किसी दुश्मन की नजर आप पर न पड़ें।

TRENDING NOW

लूट का न करें ज्यादा लालच

फ्री फायर मैक्स गेम में दुश्मनों से भिड़ने के अलावा प्लेयर्स लूट का भी काफी लालच करते हैं। लूट के जरिए प्लेयर्स को कई धांसू इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। ऐसे में ज्यादातर प्लेयर्स का ध्यान लूट पर ही रहता है। लूट के चक्कर में कई बार आप सेफ जोन से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में सेफ जोन से बाहर निकलना आपको गेम में नुकसान पहुंचा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language