
Free Fire Max में कैरेक्टर, पेट, ग्लू वॉल और इमोट जैसे आइटम मिलते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड (Diamonds) का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, नए प्लेयर्स कई बार बिना सोचे-समझे डायमंड खर्च कर लेते हैं, जिसके बाद वे पछताते हैं। इसलिए हम यहां कुछ काम के टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप डायमंड का सही उपयोग कर पाएंगे। इससे आपकी रैंक बढ़ेगी और कम डायमंड में बढ़िया आइटम मिलेंगे।
फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) में नाम और गिल्ड नेम बदलने के लिए अधिक संख्या में डायमंड इस्तेमाल होते हैं, लेकिन कुछ तरीके हैं, जिससे कम डायमंड में नाम को बदला जा सकता है। इसके लिए आप गेम में मिलने वाले नेम चेंज कार्ड और गिल्ड टोकन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए जब तक जरूरी न हो, तब तक बैटल रॉयल गेम में नाम न बदलें। अन्य गेमिंग आइटम्स के लिए डायमंड बचाकर रखें।
गेम में अलग-अलग गेमिंग आइटम खरीदने की बजाय हर महीने रिलीज होने वाले प्रीमियम बोयाह पास (Boyah Pass) को खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा, क्योंकि बोयाह पास की कीमत कम होती है। चंद डायमंड में एक्सक्लूसिव गन स्किन, इमोट, क्लासिक आउटफिट और प्ले कार्ड जैसे कई आइटम एक साथ मिल जाएंगे।
गरेना (Garena) फ्री फायर मैक्स में लक रॉयल इवेंट चलते हैं, जिनमें इनाम पाने के लिए हर बार डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। इस कारण मनचाहा आइटम के लिए कई बार ज्यादा डायमंड यूज हो जाते हैं। इसलिए लक रॉयल में डायमंड उपयोग करने से बचना चाहिए। इसकी बजाय स्पेशल क्रेट को ओपन करने के लिए डायमंड का उपयोग करें। इससे आपको वेपन स्किन से लेकर आउटफिट सेट तक मिल जाएगा।
आखिर में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले डायमंड को असली पैसों से खरीदा जा सकता है। पैसे और डायमंड बचाने के लिए ऊपर टिप्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language