Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 05, 2024, 10:22 AM (IST)
Free Fire Max शानदार मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम है। इसके ग्राफिक बहुत बढ़िया हैं। इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है, जिससे गेमर्स का अनुभव बेहतर होता है। इसके अलावा, गेम में लूट भी दी जाती है, जिसे प्लेयर्स कलेक्ट करके अंत तक बने रहकर जीत हासिल कर सकते हैं। हालांकि, नए खिलाड़ियों के लिए अच्छी लूट प्राप्त करना बहुत कठिन है। इसलिए हम इस रिपोर्ट में नए गेमर्स को कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे अच्छी लूट पाने में मदद मिलेगी। और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips
ज्यादा से ज्यादा लूट पाने के लिए फ्री फायर मैक्स की फैक्टरी और क्लॉक टावर जैसी हाई-लूट लोकेशन पर लैंड करना जरूरी है। ऐसी लोकेशन पर अधिक मात्रा बुलेट के साथ-साथ घातक असॉल्ट राइफल व शॉटगन मिलती हैं। इसके अलावा, ग्रेनेड और मेडिकल किट भी मौजूद होती हैं। इन सभी आइटम को कलेक्ट करके आप गेम के अंत तक बने रह सकते हैं और जीत अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान
फ्री फायर मैक्स में मैच खेलते वक्त लूट क्रेट और एयरड्रॉप पर नजर बानाए रखें। इस तरह के कंटेनर में रेयर व हाई लेवल वाले पावरफुल वेपन मिलते हैं, जिससे दुश्मनों को आसानी से नॉक आउट किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इन लूट क्रेट के आसपास प्लेयर्स की संख्या ज्यादा होती है। इसलिए पूरे फोकस के साथ क्रेट के पास पहुंचे और बिना समय गवाए वहां से निकल जाए। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today For 29 August 2025: गरेना ने जारी किए नए कोड, मुफ्त में अनलॉक करें Gloo Wall Skin
गेम में देखा गया है कि कई प्लेयर्स बेकार की फाइट में उलझकर अपनी सारी लूट इस्तेमाल कर देते हैं और बाद में नॉक आउट हो जाते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। मैच में प्लानिंग के साथ विरोधी पर हमला करें। इससे आपकी लूट गेम के अंत चलेगी और आपके सर्वाइव करने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। साथ ही, बीच-बीच में आपको लूट पाने का मौका भी मिलेगा।
अगर आप फ्री फायर मैक्स में स्क्वाड के साथ खेलते हैं, तो अपने टीम-मेट्स के साथ कम्युनिकेट जरूर करें। इससे अच्छी लूट प्राप्त करने में बहुत मदद मिलेगी। ऐसा करने से यह फायदा होगा कि हर कोई अच्छी तरह से सुसज्जित है और फाइट के लिए तैयार है। लूट और संसाधनों को शेयर करने से मैच में आपकी टीम की स्थिति को मजबूत करने में सहायता मिलती है।