comscore

Free Fire Max के नए खिलाड़ी ग्लू वॉल यूज करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी जीत

Free Fire Max में ज्यादातर नए प्लेयर्स ग्लू वॉल का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने नीचे कुछ टिप्स दिए हैं, जिससे प्लेयर्स ग्लू वॉल का सही उपयोग कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 29, 2024, 10:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में बचाव के लिए ग्लू वॉल मिलती है
  • ज्यादातर नए प्लेयर ग्लू वॉल का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं
  • नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिससे नए प्लेयर ग्लू वॉल का सही यूज कर पाएंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम है। इससे लाखों गेमर्स जुड़े हैं। इसमें कैरेक्टर, बंडल और आउटफिट जैसे आइटम मिलते हैं, जिनसे गेम जीतने में मदद मिलती है। इसके अलावा, गेम में विरोधियों के हमलों से बचने के लिए ग्लू वॉल (Gloo Walls) भी मिलती है। हालांकि, नए खिलाड़ी इन ग्लू वॉल का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम यहां काम के टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे नए प्लेयर बैटलफील्ड में ग्लू वॉल का सही इस्तेमाल कर पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत

Free Fire Max Tips to use Gloo Walls right way

प्लेसमेंट

फ्री फायर मैक्स में दुश्मन से बचने के लिए ग्लू वॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे एक्टिव करने के लिए ग्लू वॉल आइकन पर क्लिक करें और उस लोकेशन की ओर निशाना लगाएं, जहां आप इसे प्लेस करना चाहते हैं। इसके बाद ग्लू वॉल खड़ी हो जाएगी और दुश्मन की बुलेट को रोकेगी। news और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips

ग्लू वॉल का उपयोग करने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू सही प्लेसमेंट है। ग्लू वॉल को तैनात करते समय, इलाके, अपने उद्देश्यों और संभावित दुश्मन की हरकतों पर ध्यान दें। चोकपॉइंट, उद्देश्यों के पास या विरोधी की दृष्टि रेखाओं को अवरुद्ध करने के लिए ग्लू वॉल को रखना आपको लड़ाई में महत्वपूर्ण लाभ दे सकता है। news और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत

क्विक एस्केप

ग्लू वॉल सिर्फ डिफेंसिव टूल नहीं है बल्कि यह घातक हमलों से बचकर निकलने में भी मदद करता है। इस आइटम का इस्तेमाल करके आप हैवी गन फायर से बचकर निकल सकते हैं। इसके अलावा, आप ग्लू वॉल का उपयोग करके अपनी हेल्थ को भी बढ़ा सकते हैं।

जरूर करें अपग्रेड

फ्री फायर मैक्स में ग्लू वॉल अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलता है। इससे आप ग्लू वॉल की ड्यूरेबिलिटी और इफेक्टिवनेस को बढ़ाया जा सकता है, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा दुश्मन के हमलों को झेलकर बैलटफील्ड में बने रह सकते हैं।

कॉम्बिनेशन

ग्लू वॉल के साथ एक्सप्लोसिव या फिर स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल करके विरोधियों को चकमा देकर नॉक आउट किया जा सकता है और भारी गोलाबारी से बचकर निकला जा सकता है। इस तरह के कॉम्बिनेशन से प्लेयर्स गेम में अंत तक बने रहकर दुश्मनों को बाहर कर सकते हैं।