
Free Fire Max एक्शन-पैक्ड मोबाइल गेम है। इसमें खेलने के लिए कई मोड मिलते हैं, जिनमें जीतने के लिए दुश्मनों को नॉक आउट करना पड़ता है। इससे K/D (Kill Death) रेश्यो बढ़ता है। इससे प्लेयर की परफॉर्मेंस के बारे में पता चलता है। हालांकि, नए खिलाड़ी इस रेश्यो को मैंटेन नहीं रख पाते हैं। अगर आप भी बिगनर हैं और KD रेश्यो बढ़ाना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बहुत काम आएगी। आपको इसमें कुछ टिप्स मिलेंगे, जिन्हें फॉलो करने से रेश्यो बढ़ने लगेगा। चलिए जानते हैं…
फ्री फायर मैक्स में जीत दर्ज करने के लिए Alok, K और Dimitri जैसे सही कैरेक्टर का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ये कैरेक्टर अलग-अलग स्किल व पावर के साथ आते हैं, जिनका उपयोग करके आप जी सकते हैं। इससे आपका किल-डेथ रेश्यो तेजी से बढ़ने लगेगा।
आप नए प्लेयर हैं, तो फ्री फायर मैक्स की हॉट लोकेशन पर भूलकर भी लैंड न करें। इससे आप गेम में आते ही बाहर हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉट लोकेशन गेम में वो स्थान हैं, जहां ज्यादातर प्लेयर्स लैंड करते हैं।
कैरेक्टर की तरह सही वेपन का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है। खिलाड़ियों को उस रेंज के लिए उपयुक्त वेपन का चयन करना चाहिए, जिस पर वे लड़ने की उम्मीद करते हैं। उदाहरण के लिए, एक शॉटगन या सब मशीन गन क्लोज रेंज की फाइट में जीतने में मदद करती है, जबकि स्नाइपर लंबी दूरी तक वार करने में सक्षम है।
गेम में बिना प्लानिंग के न उतारें। ऐसा करने से आपके नॉक आउट होने का चांस दोगुना हो जाएगा और रेश्यो भी कम हो जाएगा। जीतने के लिए स्ट्रैटेजी तैयार करें। इससे फायदा यह होगा कि आप गेम के अंत तक बने रह सकेंगे और Booyah पाने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। इससे किल-डेथ रेश्यो भी बढ़ने लगेगा।
नए खिलाड़ियों को गेम में मिलने वाले ट्रेनिंग मोड में प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए। इससे गेमिंग स्किल में सुधार होगा और जीतना आसान हो जाएगा। इससे K/D रेश्यो भी मैंटेन रहेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language