comscore

Free Fire Max के नए खिलाड़ियों का भी बढ़ेगा K/D रेश्यो, बस फॉलो करें ये टिप

Free Fire Max में नए खिलाड़ी KD रेश्यो नहीं बढ़ा पाते हैं। इस लिए हमने नीचे कुछ टिप्स बताए हैं, जो प्लेयर्स के बहुत काम आएंगे। इससे उनका रेश्यो भी बढ़ने लगेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 22, 2024, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max शानदार बैटल रॉयल गेम है
  • इसमें नए प्लेयर्स के लिए K/D रेश्यो मैंटेन करना बहुत मुश्किल है
  • इसके लिए नीचे खबर में कुछ टिप्स दिए गए हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max एक्शन-पैक्ड मोबाइल गेम है। इसमें खेलने के लिए कई मोड मिलते हैं, जिनमें जीतने के लिए दुश्मनों को नॉक आउट करना पड़ता है। इससे K/D (Kill Death) रेश्यो बढ़ता है। इससे प्लेयर की परफॉर्मेंस के बारे में पता चलता है। हालांकि, नए खिलाड़ी इस रेश्यो को मैंटेन नहीं रख पाते हैं। अगर आप भी बिगनर हैं और KD रेश्यो बढ़ाना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बहुत काम आएगी। आपको इसमें कुछ टिप्स मिलेंगे, जिन्हें फॉलो करने से रेश्यो बढ़ने लगेगा। चलिए जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी

Free Fire Max Tips and Tricks to improve KD ratio

सही कैरेक्टर का चयन करें

फ्री फायर मैक्स में जीत दर्ज करने के लिए Alok, K और Dimitri जैसे सही कैरेक्टर का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ये कैरेक्टर अलग-अलग स्किल व पावर के साथ आते हैं, जिनका उपयोग करके आप जी सकते हैं। इससे आपका किल-डेथ रेश्यो तेजी से बढ़ने लगेगा। news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

हॉट लोकेशन

आप नए प्लेयर हैं, तो फ्री फायर मैक्स की हॉट लोकेशन पर भूलकर भी लैंड न करें। इससे आप गेम में आते ही बाहर हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉट लोकेशन गेम में वो स्थान हैं, जहां ज्यादातर प्लेयर्स लैंड करते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

वेपन

कैरेक्टर की तरह सही वेपन का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है। खिलाड़ियों को उस रेंज के लिए उपयुक्त वेपन का चयन करना चाहिए, जिस पर वे लड़ने की उम्मीद करते हैं। उदाहरण के लिए, एक शॉटगन या सब मशीन गन क्लोज रेंज की फाइट में जीतने में मदद करती है, जबकि स्नाइपर लंबी दूरी तक वार करने में सक्षम है।

बिना प्लानिंग के न खेलें

गेम में बिना प्लानिंग के न उतारें। ऐसा करने से आपके नॉक आउट होने का चांस दोगुना हो जाएगा और रेश्यो भी कम हो जाएगा। जीतने के लिए स्ट्रैटेजी तैयार करें। इससे फायदा यह होगा कि आप गेम के अंत तक बने रह सकेंगे और Booyah पाने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। इससे किल-डेथ रेश्यो भी बढ़ने लगेगा।

ट्रेनिंग

नए खिलाड़ियों को गेम में मिलने वाले ट्रेनिंग मोड में प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए। इससे गेमिंग स्किल में सुधार होगा और जीतना आसान हो जाएगा। इससे K/D रेश्यो भी मैंटेन रहेगा।