comscore

Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं दुश्मन का शिकार, अपनाएं ये टिप्स

Free Fire Max में मैच शुरू होते ही बाहर हो जाते हैं, तो नीचे कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिससे आपको गेम में बने रहने में मदद मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 21, 2023, 02:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है।
  • इस गेम को भारत में खूब खेला जाता है।
  • इसमें सर्वाइव करना काफी मुश्किल है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max सबसे ज्यादा खेले जाने वाले मोबाइल गेम में से एक है। बेहतर गेमप्ले, इंटेंस मैच और शानदार ग्राफिक्स के कारण इस गेम को भारत में खूब पसंद किया जाता है। इसमें अंत तक बने रहना काफी मुश्किल है। ज्यादातर प्लेयर्स मैच के शुरू होते ही दुश्मन का शिकार हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसे ही प्लेयर्स में से एक हैं और जल्दी गेम से बाहर हो जाते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप मैच में जल्दी नहीं मरेंगे और आपको अंत तक सर्वाइव करने में मदद मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं

Safe लोकेशन पर लैंड करें

आमतौर पर प्लेयर्स फ्री फायर मैक्स की उन लोकेशन पर लैंड करते हैं, जहां अन्य प्लेयर्स की संख्या ज्यादा होती है। इस वजह से जल्दी बाहर होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। ऐसी गलती आप न करें। आप गेम की शुरुआत में सेफ (कम प्लेयर्स वाली जगह) लोकेशन पर लैंड करें। ऐसा करने से आप गेम से जल्दी बाहर नहीं होंगे और आपको बेहतर आइटम्स करने का समय मिलेगा। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

Squad के साथ रहें

गेम से जल्दी बाहर होने से बचने के लिए आप अपने स्काड के साथ रहें। इससे फायदा यह होगा कि अगर आप दुश्मन का शिकार होते भी हैं, तो आपके टीम के सदस्य आपको बचा लेंगे। इससे आपको मैच के अंत तक बने रहने में सहायता मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Medi पैक पर जरूर कलेक्ट

फ्री फायर मैक्स में मैच के दौरान ज्यादा से ज्यादा मेडिकल किट कलेक्ट करें। इनकी मदद से आप दुश्मन के हमलों को आसानी से झेल जाएंगे और गेम से जल्दी बाहर नहीं होंगे। इससे आप गेम के आखिर तक सर्वाइव कर पाएंगे।

अनावश्यक बैटल में न हो शामिल

फ्री फायर मैक्स में देखा गया है कि ज्यादातर प्लेयर्स अनावश्यक बैटल में शामिल हो जाते हैं, जिस वजह से वह आसानी से विरोधी का शिकार हो जाते हैं और जल्दी गेम से बाहर हो जाते हैं। आप ऐसी गलती न करें। मौका मिलने पर ही हमला करें। वहीं, अगर आप अन्य टीम्स की फाइट में फंस जाते हैं, तो ऐसे में ग्लूवॉल का उपयोग करके वहां से बाहर निकलें और अपनी हेल्थ को बढ़ाएं।