comscore

Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत

Free Fire Max में अधिकतर खिलाड़ी जल्दी नॉक आउट हो जाते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए हमने यहां काम के टिप्स बताए हैं, जिन्हें अपनाने से उनके जीतने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 17, 2025, 11:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max शानदार बैटल रॉयल मोबाइल गेम है, जिसमें फास्ट-पेस्ड एक्शन देखने को मिलता है। इसमें जीतने के लिए सर्वाइव करना पड़ता है। हालांकि, जीत के लिए अंत तक गेम में बने रहना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसलिए हमने इस गेमिंग गाइड में काम के टिप्स बताए हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी और अधिक किल निकालने में भी मदद मिलेगी। आइए जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max: गेमर्स के लिए जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Pet-Outfit समेत बहुत कुछ आज

Land स्पॉट news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote

Free Fire Max में कई लोकेशन हैं, जहां अधिक संख्या में प्लेयर्स लैंड करते हैं। ऐसी जगह पर सर्वाइव करना बहुत मुश्किल होता है। इस तरह की लोकेशन पर उतरने की बजाय ऐसी जगह लैंड करें, जहां गेमर्स की संख्या कम हो। इससे आपके सर्वाइवल का चांस बढ़ जाएगा और आपको वेपन, बुलेट व मेडिकल किट करने पर पूरा समय मिल जाएगा। news और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ

Weapon सिलेक्शन

गरेना फ्री फायर मैक्स में किल निकालने के लिए सही वेपन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। सही वेपन लोडआउट से क्लोज और लॉन्ग रेंज की फाइट में दुश्मन को आसानी से नॉक आउट किया जा सकता है। सही वेपन कॉम्बिनेशन के लिए आप SCAR के साथ Sniper गन जरूर कलेक्ट करें। इन दोनों वेपन के साथ मिलने वाले अटैचमेंट का भी उपयोग करिए। इससे गन को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा और किल भी आसानी से निकाले जा सकेंगे।

Gloo Wall

ग्लू वॉल फ्री फायर मैक्स में मिलने वाला प्रोटेक्शन टूल है। इस खास वॉल का इस्तेमाल करके खुद को दुश्मन से बचाया जा सकता है। इसका उपयोग करना मत भूलें। इससे आपको गेम में बने रहने में आसानी होगी।

कैरेक्टर

फ्री फायर मैक्स में Alok जैसे मिलने वाले कैरेक्टर अलग-अलग पावर के साथ आते हैं। इनका उपयोग करके आप गेम में दुश्मन को बाहर कर सकते हैं। इन्हें अपने प्लेइंग स्टाइल के हिसाब से चुनें। इससे जीत की राह आसान हो जाएगी।