Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 13, 2025, 10:09 AM (IST)
Free Fire Max में OB50 Update आने के बाद वेपन स्किन, इमोट आदि देखने को मिले हैं। गेम के ग्राफिक्स में भी सुधार हुआ है। इसके साथ नए-नए इवेंट भी लाइव किए गए हैं। इनमें से एक Scattering Crows Step Up इवेंट है। इसमें स्पेशल अराइवल एनिमेशन और Gloo Wall स्किन मुख्य रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही है। इसके साथ यूनिवर्सल टोकन भी मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स का Scattering Crows Step Up एक लक रॉयल इवेंट है, जो गेमर्स के लिए अगले 18 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच स्पिन करके Scattering Crows एनिमेशन और ग्लू वॉल स्किन पाई जा सकती है। इसके अलावा, यूनिवर्सल टोकन को भी क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Premium Prize
Scattering Crows Arrival Animation
Gloo Wall – The Final Valley
Basic Prize
Naruto Universal Token
गेमिंग इवेंट में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फ्री फायर मैक्स गेमर्स को इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा। यहां पहला स्पिन फ्री है। इसका मतलब है कि आपको स्पिन के लिए एक भी Diamond खर्च नहीं करना होगा। वहीं, अगर आप दोबारा स्पिन करना चाहते हैं, तो आपको 1024 डायमंड इस्तेमाल करने होंगे।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. स्टोर के नीचे बने लक रॉयल सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको Scattering Crows इवेंट दिखेगा, उस पर टैप करें।
4. अब आपको स्क्रीन पर स्पिन बटन दिखाई देंगे।
5. उन पर क्लिक करते ही स्पिन प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
6. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
गेम मेकर गरेना का मानना है कि इस तरह के इवेंट से रेयर आइटम को अनलॉक किया जा सकता है और गेमिंग अनुभव बेहतर होता है। इस तरह प्रकार के इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए ही लाया जाता है।