comscore

Free Fire Max Redeem Codes Today: कोड रिडीम कर पाएं प्रीमियम आइटम, नहीं पड़ेगी डायमंड खर्च करने की जरूरत

Free Fire Max Redeem Codes Today For 9 May 2024: आज के रिडीम कोड जारी कर दिए गए हैं। इन कोड से प्लेयर्स धमाकेदार आइटम्स पा सकेंगे। बता दें कि Garena प्लेयर्स डेली रिडीम कोड रिलीज करता है। ये कोड सीमित समय के लिए वैलिड रहते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 09, 2024, 08:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max के नए कोड आ गए हैं
  • इन कोड से शानदार आइटम प्राप्त किए जा सकते हैं
  • गरेना रोजाना इन कोड को रिलीज करता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Codes Today For 9 May 2024: फ्री फायर मैक्स आसान गेम नहीं है। इसमें जीत दर्ज करने के लिए जितनी जरूरत ट्रिक्स इसक्तेमाल करने की है, उतनी गेम में मिलने वाले आइटम्स जैसे कैरेक्टर, ग्लू वॉल, पेट, स्किन, आउटफिट आदि की भी है। इन्हें खरीदने के लिए आमतौर पर इन-गेम करेंसी डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं, जो कि असली पैसों के आते हैं। मगर रिडीम कोड के जरिए इन आइटम्स को मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है। यानी कि कोड रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें

गरेना फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए रोज रिडीम कोड रिलीज होते हैं। इन्हें अक्षर और नंबर को आपस में मिलाकर बनाया जाता है। इनकी संख्या 12 से 18 अंक के बीच होती है। इन कोड को केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। ये कोड पहले 500 प्लेयर्स के लिए अवेलेबल होते हैं। आइए नीचे डालते हैं एक नजर आज के रिडीम कोड पर… news और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज

Free Fire Max Redeem Codes Today

FGYUI8PL0OIJUH
YQ2WS3EDRCTYG
BHUNHINKI98UY
HIOO0LKMNBVCX
S45TGHJU7YTFVB
NJKIUY6ZQ21QSX
CDE3E4RFGVBNH
YT65YHBHJIKOLK
M4LPOIUYHGFCXS
DRTT5RE2SQ234R
FVGHY6T5RFVGBH
JI8U7YGHNJKO98
IUJKNBVCSWQ23E
RDFVGHY6TFGHJK
IU87YH8Y6J8KS2 news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक हैं। इसका मतलब है कि हर रीजन के कोड अलग होते हैं। इन्हें रिडीम करके शानदार इन-गेम आइटम्स पाए जा सकते हैं, वो भी बिना डायमंड खर्च करें। ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं और समय पूरा होने के बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड्स को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।

कोड रिडीम करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :

1. फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड से रिवॉर्ड पाने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बैनर पर क्लिक करें।
4. रिडीम बॉक्स में ऊपर बताए गए कोड को पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. इस तरह कोड रिडीम हो जाएगा। रिवॉर्ड आपके गेमिंग अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

अगर आपका कोड रिडीम नहीं हो रहा है, तो समझ जाएं कि कोड समय पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गया है या फिर किसी दूसरे रीजन का है।