07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX Redeem Codes Today For 25 June 2024: फ्री में पाएं स्किन, डायमंड सहित बहुत कुछ

Free Fire MAX Redeem Codes Today For 25 June 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड बेहद शानदार हैं। इन कोड के माध्यम से प्रीमियम आइटम्स प्राप्त किए जा सकते हैं, वो भी बिना डायमंड खर्च करें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 25, 2024, 08:11 AM IST

Practice
Practice is essential for new players to improve their game and win matches. Having said that, practice on different maps and training grounds with all the tips and tricks in mind. As you continue your practice and be consistent, you are sure to win many matches.

Story Highlights

  • Free Fire MAX प्लेयर्स के लिए कोड आ गए हैं
  • इन कोड से डायमंड और स्किन मुफ्त में पा सकते हैं
  • गरेना फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए रोज रिडीम कोड रिलीज करता है

Free Fire MAX Redeem Codes Today For 25 June 2024: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड को स्पेशली प्लेयर्स के लिए रिलीज किया जाता है। इन कोड को रिडीम करने पर इमोट, ग्लू वॉल, स्किन, आउटफिट, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम्स बिल्कुल फ्री में मिलते हैं। इन कोड को डेली अपडेट किया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि फ्री फायर मैक्स कोड के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है।

गेम डेवलपर गरेना (Garena) द्वारा जारी किए गए रिडीम कोड की संख्या 12 से 18 अंक के बीच होती है। ये कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन्हें पहले 500 प्लेयर्स केवल एक ही बार रिडीम कर सकते हैं। आइए आज यानी 25 जून 2024 के रिडीम कोड पर डालते हैं एक नजर…

Free Fire MAX Redeem Codes Today

फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट कोड की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है, जिससे आप डायमंड और स्किन प्राप्त कर सकते हैं :-

L9Z1V8X5O3JG7ABT
G5K9J2L3W4R8TH7D
9B1G2T7X5Y3Z6N8L
X3V6T4F8J9R1SNSD
7Y4Z9B3C5X2N6F8T
J9P6O4R1M3V8H5XG
5D6G9F8H3K7J1L4S
N3B7C6V8X5Z2M1R9
4J7R5F6D3X8M9K1V
2HRT7N9E8J6GKPXZ
QW1VY4B5U3O7MDLX
9A7S3K6J8L2F5XWV
T4E7G8Q9Y1MDFBZX
1B8C3V6M2N9K5J7H
7S6D9R5M8X1B2C3F
4V8B1N3X5Z6M7K9J
P2C7V5H6R9KJLX3M
W6R8U3V5Z9X1OBQJ
Y2S7Q9X3M1TNK8FU
2L9J6K8H3R7Z5V1M

फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। ये स्पेशल कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं और समय पूरा होने के बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने के लिए कहा जाता है।

ऐसे रिडीम करें Free Fire MAX Codes

1. आज के कोड रिडीम करने के लिए ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. गूगल या फिर एप्पल आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बैनर पर क्लिक करें।
4. ऊपर बताया गया कोई भी कोड कॉपी करके रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. इस तरह कोड रिडीम हो जाएगा।
7. फ्री रिवॉर्ड 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

नोट : यदि ऊपर बताया गया कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर समय पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गया है।

TRENDING NOW

इवेंट

फ्री फायर मैक्स में गेमर्स रिडीम कोड के अलावा इवेंट के जरिए भी प्रीमियम आइटम्स पा सकते हैं। इसके लिए डायमंड खर्च करने के साथ टास्क भी पूरा करना पड़ता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language