Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 08, 2025, 08:54 AM (IST)
Free Fire MAX दुनिया के सबसे ज्यादा खेले जाने वाले बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। इसके शानदार ग्राफिक्स, तेज गेमप्ले और मजेदार फीचर्स की वजह से लाखों लोग इसे रोज खेलते हैं। गेम में नए स्किन, इमोट, बंडल और हथियार लेने के लिए ज्यादातर खिलाड़ी डायमंड्स खरीदते हैं लेकिन Garena बीच-बीच में फ्री रिवार्ड्स देने के लिए खास रिडीम कोड्स भी जारी करता है। इन कोड्स से आप बिना पैसे खर्च किए प्रीमियम आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज
आज 8 दिसंबर को जारी किए गए Free Fire MAX Redeem Codes खिलाड़ियों को मुफ्त में बंडल्स, हथियारों के स्किन्स, इमोट्स और बाकी आइटम्स देते हैं। ये कोड्स 12 से 16 कैरेक्टर के अल्फान्यूमेरिक होते हैं और सीमित समय के लिए ही एक्टिव रहते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
ध्यान रहे कि ये कोड्स कभी भी एक्सपायर हो सकते हैं और एक बार ही रिडीम किए जा सकते हैं। इसलिए खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द इन्हें इस्तेमाल कर अपना इनाम क्लेम कर लें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका
Free Fire MAX में रिडीम कोड को इस्तेमाल करना बेहद आसान है, लेकिन इसे आप केवल आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही रिडीम कर सकते हैं। सबसे पहले खिलाड़ी reward.ff.garena.com वेबसाइट पर जाएं और अपने Facebook, Google, Twitter या VK अकाउंट से लॉगिन करें। इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट बॉक्स में अपना रिडीम कोड डालें और कन्फर्म कर दें। अगर कोड वैध है तो इनाम 24 घंटों के भीतर आपके गेम के इन-गेम मेलबॉक्स में पहुंच जाएगा। अगर कोड पहले यूज हो चुका है या समय समाप्त हो गया है तो एरर मैसेज दिखाई देता है।
Garena नियमित रूप से Free Fire MAX खिलाड़ियों के लिए नए इवेंट्स, बंडल्स और खास प्रीमियम आइटम्स लाता रहता है। इससे प्लेयर्स को गेम में कुछ नया और रोमांचक एक्सपीरियंस मिलता रहता है। रिडीम कोड्स उन खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं जो बिना पैसे खर्च किए अपने कैरेक्टर या हथियारों को अपग्रेड करना चाहते हैं।