
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2024, 08:23 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes Today 6 October 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स गेम का एक बहुत जरूरी हिस्सा है। दरअसल, इन रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स को कई सारे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है, वो भी बिल्कुल फ्री। आमतौर पर इन आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है। डायमंड्स खरीदने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। हालांकि, कई प्लेयर्स गेम में पैसा नहीं लगाना चाहते, ऐसे ही प्लेयर्स के लिए बने हैं रिडीम कोड्स। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गेम के इन रिडीम कोड्स के जरिए आप काफी सारे इन-गेम आइटम्स को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। Free Fire MAX इन आइटम्स में वेपन्स, एक्सक्लूसिव कैरेक्टर, पेट्स, डायमंड्स आदि शामिल होते हैं। ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिसमें नंबर और अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके आप इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर मिलते हैं। रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेममेल बॉक्स में मिलेगी। आइए देखते हैं आज के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
NRD8L6Y7M4E29U1 और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
FFPLUED93XRT
7VL6DWI2JEAO9PX
FF9MJ31CXKRG
CT6P42J7GRH50Y8
5IX0H873ZA9FPQO
FFAC2YXE6RF2
2W9FVBM36O5QGTK
FFBCLQ6S7W25
FFICJGW9NKYT
YW2B64F7V8DHJM5
TJ57OSSDN5AP
YPI8S29LX6GDO0C
R9UVPEYJOXZX
TFF9VNU6UD9J
HAYATOAVU76V
MFK0I89O2S3AVUD
FF11WFNPP956
68SZRP57IY4T2AH
1. कोड्स रिडीम करने के लिए आपको Free Fire Max की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा https://reward.ff.garena.com/en।
2. इसके बाद यहां आप अपनी Facebook, Google, Twitter या फिर VK आईडी के साथ लॉग-इन करना होगा।
3. अब आपको ऊपर बताए कोड्स को कॉपी करना होगा और बॉक्स में पेस्ट करना होगा।
4. इसके बाद कोड कंफर्म व सबमिट करें। आपका कोड रिडीम हो जाएगा ऐर उस कोड के जरिए आपको जो भी गिफ्ट मिला है, उसकी जानकारी गेम मेल बॉक्स में मिलेगी।
5. ध्यान रहे ये कोड्स सिर्फ 12 घंटे के लिए ही लाइव रहते हैं, तो ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द रिडीम करने में ही आपका फायदा है।