comscore

Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त

Free Fire MAX के नए रिडीम कोड्स Garena ने जारी कर दिए हैं, आखिर ये कोड्स कैसे काम करते हैं और आपको क्या-क्या फ्री में मिलेगा? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 30, 2025, 11:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena ने Free Fire MAX खिलाड़ियों के लिए आज नए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं जिनकी मदद से खिलाड़ी मुफ्त में एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स हासिल कर सकते हैं। इन रिवार्ड्स में प्रीमियम हथियार स्किन्स, स्टाइलिश आउटफिट्स और गेम में इस्तेमाल होने वाले डायमंड्स शामिल हैं। खास बात यह है कि खिलाड़ियों को इन आइटम्स के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। Free Fire MAX की पॉपुलैरिटी भारत में लगातार बढ़ रही है और ऐसे रिडीम कोड्स खिलाड़ियों को गेम में ज्यादा मजा और नए कस्टमाइजेशन ऑप्शंस देते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

कैसे काम करते हैं ये रिडीम कोड्स?

आज जारी किए गए Free Fire MAX redeem codes 12 से 16 कैरेक्टर्स वाले अल्फान्यूमेरिक कोड होते हैं। इन्हें सिर्फ आधिकारिक Free Fire Rewards Redemption Site पर यूज किया जा सकता है। खिलाड़ी अपनी Facebook, Google, VK या Twitter ID से लॉगिन करके इन कोड्स को रिडीम कर सकते हैं। कोड एंटर करने के बाद रिवार्ड्स 24 घंटे के अंदर इन-गेम मेलबॉक्स में भेज दिए जाते हैं। हालांकि ध्यान रखने वाली बात यह है कि हर कोड को केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है और इनकी वैलिडिटी सीमित होती है। अगर ज्यादा खिलाड़ी एक ही समय पर कोड रिडीम करते हैं तो कुछ कोड जल्दी भी एक्सपायर हो सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स

क्या हैं आज के रिडीम कोड्स

  • FFCMCPSJ99S3
  • FF9MJ31CXKRG
  • XZJZE25WEFJJ
  • FF2VC3DENRF5
  • FF7TRD2SQA9F
  • FF8HG3JK5L0P
  • FF5B6YUHBVF3
  • FFR3GT5YJH76
  • FFK7XC8P0N3M
  • FF1V2CB34ERT
  • FFB2GH3KJL56
  • FF5B6YUHBVF3

इन कोड्स के जरिए खिलाड़ियों को हथियार स्किन्स, कैरेक्टर कस्ट्यूम्स, पेट स्किन्स और डायमंड्स जैसे रिवार्ड्स फ्री में मिलते हैं। यह कोड्स रोज बदलते हैं, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द रिडीम करना जरूरी है। अगर किसी कोड को रिडीम करते समय ‘Invalid’ या ‘Expired’ लिखा आता है, तो इसका मतलब है कि कोड खत्म हो चुका है या लिमिट पूरी हो चुकी है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 December: गोल्ड कॉइन से लेकर डायमंड तक आज सब कुछ मिलेगा मुफ्त, जल्दी करें

रिडीम कोड्स को सही तरीके से कैसे रिडीम करें?

Free Fire MAX के इन रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए खिलाड़ी reward.ff.garena.com वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद कोड को रिडेम्पशन बॉक्स में पेस्ट कर Submit करें। सफल रिडेम्पशन का मैसेज मिलने के बाद 24 घंटे के भीतर आइटम्स गेम में दिखना शुरू हो जाते हैं। खिलाड़ियों को याद रखना चाहिए कि गेस्ट अकाउंट के जरिए रिडीम कोड्स काम नहीं करते, इसलिए अकाउंट को किसी सोशल मीडिया ID से लिंक करना जरूरी है। इसके अलावा रिवार्ड्स सिर्फ उसी रीजन के खिलाड़ियों को मिलते हैं जिसके लिए कोड जारी किया गया है। भारत में जारी किए गए ये कोड्स भारतीय सर्वर पर पूरी तरह से काम करते हैं।