
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 26, 2025, 08:20 AM (IST)
Image: Techlusive
Free Fire MAX Redeem Codes Today 26 March 2025: फ्री फायर मैक्स लगातार प्लेयर्स के बीच पॉपुलर बैटल रॉयल गेम बना हुआ है। इन गेम में प्लेयर्स को शानदार ग्राफिक्स और गेमप्ले का अनुभव मिलता है। इस गेम में दुश्मनों से लड़ने और आगे बढ़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन सभी आइटम्स का एक्सेस पाने के लिए इन्हें खरीदना पड़ता है। गेम में आइटम्स खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल होता है, जो कि असली पैसों से टॉप-अप होते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
गेम में नए आइटम्स पाना के लिए पैसे खर्च न करने पड़े इसके लिए प्लेयर्स अलग-अलग तरीकों की तलाश करते रहते हैं। Free Fire Max Redeem Codes इन्हीं में से एक पॉपुलर तरीका है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स गेम में एक नहीं बल्कि एक साथ कई इन-गेम आइटम्स को अपना सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिनमें नंबर और अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। ये कोड्स 12 घंटे के लिए लाइव होते हैं, जिन पर पहले आओ और पहले पाओ का नियन लागू होता है। इसके अलावा, हर रीजन के लिए अलग कोड्स होते हैं। अगर आप भारतीय प्लेयर हैं, तो आपको सिर्फ भारतीय रीजन के लिए जारी कोड्स को ही रिडीम करना होगा। यहां देखें आज के लिए जारी कोड्स की लिस्ट। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम
FY9MFW7KFSNN
FF4MTXQPFDZ9
FFXT7SW9KG2M
FFSP9XQ2TNZK
FFYNC9V2FTNN
FPSTQ7MXNPY5
FFNRWTQPFDZ9
NPCQ2FW7PXN2
FFKSY7PQNWHG
FFSUTXVQF2NR
FWSKTXVQF2NR
FFNFSXTPVQZ9
FFNRX2MQ7SUA
FFMGY7TPWNV2
1. कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन करें, जो कि https://reward.ff.garena.com/en है।
2. इसके बाद इस वेबसाइट पर लॉग-इन कर लें, जिसके लिए आपको अपनी आईडी का इस्तेमाल करना होगा।
3. अब आपको एक-एक करके सभी कोड्स को कॉपी व पेस्ट करना होगा।
4. सभी कोड्स को रिडीम करके आप फ्री रिवॉर्ड्स क्लेम कर सकेंगे।