Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 25, 2024, 08:17 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes Today 25 July 2024: फ्री फायर मैक्स में गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गन स्किन, पेट, ग्लू वॉल, आउटफिट, लूट क्रेट और कैरेक्टर जैसे आइटम को जोड़ा गया है। इन गेमिंग आइटम को खरीदने के लिए डायमंड का उपयोग करना पड़ता है, जिन्हें असली पैसों से खरीदा जा सकता है। यही कारण है कि ज्यादातर प्लेयर्स डायमंड न होने की वजह से आइटम्स नहीं खरीद पाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 12 October 2025: आ गए रिडीम कोड्स, EVO SCAR Megalodon Alpha गन स्किन जैसे रिवॉर्ड्स फ्री में पाएं
ऐसे प्लेयर्स के लिए गेम डेवलपर Garena रोज रिडीम कोड जारी करता है। इन कोड की मदद से गेमर्स ग्लू वॉल, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम प्राप्त कर सकते हैं। कोड्स को रिडीम करने के लिए न डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं और न ही टास्क करना पड़ता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: नए गेमिंग कोड रिलीज, फ्री में पाएं Skin और Diamond आज
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड 12 से 16 अंक के होते हैं, जिन्हें नंबर और अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। इन कोड को एक बार रिडीम किया जा सकता है और ये पहले 500 प्लेयर्स के लिए अवेलेबल होते हैं। इनसे प्लेयर्स को प्रीमियम आइटम पाने का मौका मिलता है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं और रिडीम कोड का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए आज यानी 25 जुलाई के लिए जारी हुए रिडीम कोड लेकर आए हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 October 2025: आ गए आज के रिडीम कोड्स, Diamonds-Emote मिलेंगे फ्री
XE3D2F9G8H7J6KM1
P4Q9R2STY7UV5WXZ
L3MN6OPQR5ST2V8W
YUI2O9P8ASD7FGH4
JK6L0ZXCV9BN3M1Q
W6ERT8YUI7O1P2AS
DF4GHJ5KL6ZX7CVB
N8M2Q3W5ERTY0UIO
AS7DFG4HJKL9ZXCV
B1NM3QWE2RT5YUIO
XCV6BNM7QWE4RTYU
I9OP0ASD8FGH2JKL
ZX3CVB5NM6QWE7RT
YUI1OPAS4DFG7HJK
L9ZXCVB8NM3QWE2R
TYU6IOP5ASD4FGHJ
KL7ZXCV8BNM9QWE0
RTY1UIO2PAS3DFGH
JK4L6ZX7CVB9NMQW
ERT5YUI3OP7ASD8F
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। यानी कि हर रीजन के रिडीम कोड अलग होते हैं। ये स्पेशल फ्री फायर कोड (Free Fire Codes) सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं और वक्त पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण गेमर्स को कोड जल्दी रिडीम करने के लिए कहा जाता है।
1. कोड से रिवॉर्ड पाने के लिए Free Fire Max ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी गेमिंग आइडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बैनर पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
4. खाली बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
5. अब कंफर्म बटन प्रेस करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा और 24 घंटे के भीतर आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।