Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 08:56 AM (IST)
अगर आप Free Fire MAX खेलते हैं, तो आपके लिए बेहद खुशखबरी है। Garena अपने खिलाड़ियों को खुश रखने के लिए समय-समय पर नए स्किन्स, हथियार, बंडल और बाकी कॉस्मेटिक आइटम्स पेश करता रहता है। आमतौर पर इन आइटम्स को पाने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन Redeem Codes के जरिए आप इन्हें बिल्कुल मुफ्त हासिल कर सकते हैं। 25 दिसंबर 2025 को Garena ने Free Fire MAX खिलाड़ियों के लिए कई नए रिडीम कोड जारी किए हैं, जिनसे शानदार रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। ये कोड सीमित समय और सीमित यूजर्स के लिए होते हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इन्हें रिडीम करना जरूरी है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes New 24 December 2025: गरेना के नए कोड, फ्री में दिलाएंगे Diamonds-Skins आज
आज यानी 25 दिसंबर को जारी किए गए Free Fire MAX Redeem Codes अल्फान्यूमेरिक हैं, जिनमें 12 से 16 कैरेक्टर हैं। इन कोड्स के जरिए खिलाड़ी गन स्किन्स, कैरेक्टर बंडल, वाउचर, पेट स्किन और बाकी एक्सक्लूसिव इनाम पा सकते हैं। ये है आज के Redeem Codes… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 23 December 2025: फ्री मिल रहे Bundle सहित कई धमाकेदार Rewards, अभी करें क्लेम
ध्यान रखें, ये कोड जो पहले इस्तेमाल करेगा उसे ही रिवॉर्ड मिलेगा जैसे ही इनकी लिमिट पूरी हो जाती है, कोड अपने आप एक्सपायर हो जाएंगे हैं। इसलिए अगर कोई कोड काम न करे तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वह पहले ही ज्यादा खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है या उसकी वैधता खत्म हो गई है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 22 December 2025: नए गेमिंग कोड जारी, फ्री में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स
Free Fire MAX Redeem Codes को गेम के अंदर रिडीम नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपको Garena की आधिकारिक Rewards Redemption वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे पहले आपको अपने Free Fire MAX अकाउंट से लॉगिन करना होगा, जो Google, Facebook, VK या X से लिंक होना चाहिए। गेस्ट अकाउंट से कोड रिडीम नहीं होते, इसलिए अकाउंट का लिंक होना जरूरी है। लॉगिन के बाद दिए गए बॉक्स में रिडीम कोड डालें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें अगर कोड एक्टिव हुआ तो आपको सक्सेस का मैसेज दिखेगा।
कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के बाद आपके रिवॉर्ड्स 24 घंटे के अंदर गेम के इन-गेम मेल बॉक्स में भेज दिए जाते हैं। ध्यान रखें कि Redeem Codes रीजन-लॉक्ड होते हैं, यानी हर देश या सर्वर के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए किसी दूसरे रीजन का कोड आपके अकाउंट पर काम न भी करे।