comscore

Free Fire MAX Redeem Codes Today 24 January 2026: मुफ्त में पाएं गोल्ड कॉइन और डायमंड्स, जल्दी करें

Garena का फेमस बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX खिलाड़ियों को रोज नए Redeem Codes देता है। इन कोड्स की मदद से आप गोल्ड कॉइन, डायमंड्स और खास इन-गेम रिवॉर्ड्स बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 24, 2026, 10:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena का फेमस बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX अपने खिलाड़ियों के लिए लगातार नए-नए इवेंट्स, स्किन्स और रिवॉर्ड्स लेकर आता रहता है, आमतौर पर इन प्रीमियम आइटम्स को पाने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं लेकिन Redeem Codes की मदद से खिलाड़ी इन्हें बिल्कुल फ्री में हासिल कर सकते हैं। 24 जनवरी 2026 के लिए Garena ने कई नए Free Fire MAX Redeem Codes जारी किए हैं, जिनके जरिए गोल्ड कॉइन, हथियार स्किन्स, कैरेक्टर कॉस्मेटिक्स, बंडल्स और बाकी खास इन-गेम आइटम्स मिल सकते हैं। ये कोड सीमित समय और सीमित यूज के लिए होते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को जल्दी करना जरूरी है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Emote से लेकर Loot Crate तक मिल रही फ्री, ऐसे करें क्लेम

क्या हैं आज के Redeem Codes?

  • FF9MJ31CXKRG
  • FFW2Y7NQFV9S
  • FFICMCPSBN9CU
  • FFMCF8XLVNKC
  • FFMC2SJLKXSB
  • FFPLUFBVSLOT
  • MCPW3D28VZD6
  • ZZZ76NT3PDSH
  • V427K98RUCHZ
  • J3ZKQ57Z2P2P
  • 3IBBMSL7AK8G
  • B3G7A22TWDR7X
  • 4ST1ZTBE2RP9
  • 6KWMFJVMQQYG
  • EYH2W3XK8UPG
  • FF7MUY4ME6SC
  • U8S47JGJH5MG
  • VNY3MQWNKEGU
  • ZZATXB24QES8
  • UPQ7X5NMJ64V
  • H8YC4TN6VKQ9
  • FJ6AT3ZREM45
  • FFN9Y6XY4Z89
  • MN3XK4TY9EP1
  • FFIC33NTEUKA
  • HFNSJ6W74Z48
  • TFX9J3Z2RP64
  • WD2ATK3ZEA55
  • D6F8G1L3M7R9XKY
  • Y9X5K1H4C6P2W3TN

Free Fire MAX के ये Redeem Codes आमतौर पर 12 से 16 अक्षरों के अल्फान्यूमेरिक कोड होते हैं। इन कोड्स को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रिडीम किया जाता है, यानी अगर किसी कोड की रिडेम्प्शन लिमिट पूरी हो गई या उसकी वैधता खत्म हो गई तो वह कोड काम नहीं करेगा। इसलिए Garena की सलाह है कि खिलाड़ी कोड्स को जल्द से जल्द रिडीम करें। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 22 January 2026 : आज Bundle-Skins मिल रही फ्री, ऐसे करें रिडीम

Free Fire MAX Redeem Codes को सही तरीके से रिडीम कैसे करें?

ध्यान देने वाली बात यह है कि Redeem Codes को गेम के अंदर रिडीम नहीं किया जा सकता। इसके लिए Garena की आधिकारिक Rewards Redemption वेबसाइट पर जाना होता है। सबसे पहले खिलाड़ी को अपने उस अकाउंट से लॉग इन करना होगा, जो Free Fire MAX से लिंक हो, जैसे Google, Facebook, VK या X, गेस्ट अकाउंट्स से रिडेम्प्शन नहीं होगा, इसलिए अकाउंट लिंक होना जरूरी है। लॉग इन करने के बाद, दिए गए कोड को कॉपी करके वेबसाइट पर मौजूद बॉक्स में पेस्ट करें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 21 January 2026: फ्री में मिल रहे धमाल रिवॉर्ड्स आज, अभी करें अनलॉक

Redeem Code काम न करे तो क्या कारण हो सकते हैं?

अगर कोड एक्टिव और वैध हुआ तो स्क्रीन पर सफल रिडेम्प्शन का मैसेज दिखाई देगा। इसके बाद रिवॉर्ड्स सीधे गेम के इन-गेम मेलबॉक्स में भेज दिए जाते हैं, जो आमतौर पर 24 घंटे के अंदर मिल जाते हैं, हालांकि कुछ कोड रीजन-लॉक्ड भी हो सकते हैं यानी वे सभी देशों में काम नहीं करते, अगर कोई कोड काम नहीं करता है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वह एक्सपायर हो चुका है या उसकी अधिकतम रिडेम्प्शन लिमिट पूरी हो गई है।