comscore

Free Fire MAX Redeem Codes for 24 August 2025: फ्री में पाएं Diamonds-Naruto स्किन, आ गए वर्किंग रिडीम कोड्स

Free Fire MAX Redeem Codes For 24 August 2025: फ्री फायर मैक्स में कोड्स रिडीम करने पर फ्री डायमंड्स और नई कैरेक्टर स्किन जैसे कई धमाल आइटम्स मिल रहे हैं।

Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2025, 08:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Codes for 24 August 2025: फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मौजूद हैं। इन आइटम्स की मदद से न केवल आप अपने गेम में इन्हैंस कर सकते हैं बल्कि गेम के अपने कैरेक्टर को भी पावरफुल बना सकते हैं। हालांकि, कई लोग Diamonds न होने की वजह से इन आइटम्स को अनलॉक नहीं कर पाते। ऐसे ही प्लेयर्स की मदद से लिए रिडीम कोड्स को बनाया गया है। जी हां, गेम डेवलपर कंपनी 12 से 16 डिजिट के कुछ कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स में नंबर व अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स फ्री इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड्स की तरह जीत सकते है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire MAX के ये रिडीम कोड्स लिमिटेड टाइम के लिए लाइव होते हैं। इनका इस्तेमाल 24 घंटे के अंदर ही किया जाता है। टाइम खत्म होने के बाद ये कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं, जिनमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स को आप क्लेम नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा, इन कोड्स पर पहले आओ पहले पाओ वाला नियम लागू होता है। ऐसे में आपको सबसे पहले इन कोड्स को रिडीम करना होगा। गेम डेवलपर कंपनी हर रीजन के लिए अलग कोड्स रिलीज करती है। भारतीय यूजर्स सिर्फ भारतीय रीजन के लिए जारी कोड्स का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

How to Redeem Free Fire MAX Codes for 24 August 2025

1. कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire Max रिडेम्पशन साइट ओपन करनी होगी। यह साइट गेम में भी लाइव हो चुकी है, जिसे आप न्यूज सेक्श में जाकर एक्सेस कर सकते हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

2. इसके अलावा, आपको अलग से भी वेबसाइट पर जाने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए आपको https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा। इस साइट पर जाकर आपको अलग से गेम लॉग-इन करना होगा।

3. साइट ओपन होने के बाद आपके सामने बॉक्स आ जाएगा, जिसमें आपको एक-एक करके सभी कोड्स कॉपी करके पेस्ट करने होंगे।

4. इस तरह आप कोड्स को आसानी से रिडीम कर सकेंगे। यहां देखें आज 24 अगस्त 2025 के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट।

Free Fire MAX Redeem Codes for 24 August 2025

FFREWARD2025

FFINDOJUARAA

FFGHY7UKJ9L8

FFYLDSKBYU7X

FFSQDT8NQKCW

FFCBRAXQTS9S

FFAXPUNDLXMQ

FFHRKMGRLYPB

F4SWKCH6NY4M

FFICDCTSL5FT

FFWCYTD4KXLX

FFRPNESRPXZ1

FFINDOJUARA1

ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।