comscore

Free Fire MAX Redeem Codes Today 23 November 2025: मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स, गोल्ड और कैरेक्टर आउटफिट्स, जल्दी करें रिडीम

Free Fire MAX खिलाड़ियों के लिए आज का दिन खास है, क्योंकि Garena ने 23 नवंबर 2025 के नए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं। इन कोड्स की मदद से खिलाड़ी बिना पैसे खर्च किए डायमंड्स, गोल्ड, स्किन्स और आउटफिट्स जैसे प्रीमियम रिवॉर्ड फ्री में पा सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 23, 2025, 11:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena ने 23 नवंबर 2025 के लिए Free Fire MAX के नए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं, जिन्हें खिलाड़ी बेहद कम समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स की मदद से प्लेयर्स बिना एक भी पैसा खर्च किए डायमंड्स, गोल्ड, हथियारों की स्किन्स, कैरेक्टर आउटफिट्स, इमोट्स और कई प्रीमियम आइटम फ्री में ले सकते हैं। Free Fire MAX भारत में काफी फेमस गेम है, खासकर इसकी हाई-क्वालिटी ग्राफिक्स और स्मूथ गेमप्ले की वजह से। इसलिए जब भी नए रिडीम कोड आते हैं, खिलाड़ी तुरंत उन्हें इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं ताकि कोई भी खास रिवॉर्ड हाथ से न निकल जाए। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

आज के रिडीम कोड और मिलने वाले रिवॉर्ड

आज जारी किए गए रिडीम कोड खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह के इनाम देते हैं। इनमें कुछ कोड्स डायमंड्स और गोल्ड जैसे रिवार्ड्स देते हैं, जो तुरंत अकाउंट में जुड़ जाते हैं। वहीं स्किन्स या आउटफिट्स जैसे आइटम एक दिन के भीतर इन-गेम मेल में भेज दिए जाते हैं। आज के रिडीम कोड्स हैं… news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स

WOPLMFJ4NTDHR3V news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 December: गोल्ड कॉइन से लेकर डायमंड तक आज सब कुछ मिलेगा मुफ्त, जल्दी करें

4PAS6TQ87CXMLNV

NRD8L6Y7M4E29U1

CT6P42J7GRH50Y8

YW2B64F7V8DHJM5

VQRB39SHXW10IM8

CT6P42J7GRH50Y8

YW2B64F7V8DHJM5

VQRB39SHXW10IM8

ध्यान रहे कि इनमें से हर कोड को केवल एक बार ही यूज किया जा सकता है और ज्यादातर कोड 12–18 घंटे के भीतर ही एक्सपायर हो जाते हैं। इसके अलावा करीब 500 लोगों द्वारा यूज होने के बाद कोड अपने-आप बंद हो जाता है।

रिडीम कोड कैसे इस्तेमाल करें?

Free Fire MAX के रिडीम कोड क्लेम करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। खिलाड़ियों को सबसे पहले Garena की ऑफिशियल रिवॉर्ड साइट reward.ff.garena.com पर लॉगिन करना होता है। लॉगिन वही अकाउंट से करें जिससे आपका गेम प्रोफाइल जुड़ा है, जैसे Google, Facebook, VK या X। इसके बाद दी गई जगह पर कोड डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें। अगर कोड मान्य होगा तो स्क्रीन पर कन्फर्मेशन दिखाई देगा और आपका इनाम 24 घंटे के अंदर इन-गेम मेल में पहुंच जाएगा। बात दें गेस्ट अकाउंट वाले खिलाड़ी रिडीम कोड का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

रिडीम कोड क्यों जरूरी हैं?

भारत में Free Fire बैन होने के बाद से Free Fire MAX खिलाड़ियों की पहली पसंद बन चुका है। इस गेम की पॉपुलैरिटी का एक बड़ा कारण यह भी है कि गरेना नियमित रूप से अपडेट्स और रिवॉर्ड इवेंट्स जारी करता है। रिडीम कोड्स खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत होते हैं क्योंकि इनके जरिए वे बिना पैसे खर्च किए कई प्रीमियम आइटम ले पाते हैं। ऐसे आइटम न सिर्फ गेम को मजेदार बनाते हैं बल्कि कैरेक्टर कस्टमाइजेशन को भी खास बनाते हैं। हालांकि इन कोड्स की समय सीमा बहुत कम होती है, इसलिए खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है कि वे Garena के सोशल मीडिया चैनल्स पर नजर बनाए रखें और कोड आते ही तुरंत उन्हें रिडीम कर लें, वरना रिवॉर्ड्स खत्म हो सकते हैं।