
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 14, 2024, 09:06 AM (IST)
Free Fire MAX redeem codes for today 14 January 2024: फ्री फायर मैक्स के लिए आज के नए रिडीम कोड्स रिलीज हो गए हैं। ये रिडीम कोड्स यूजर्स को मुफ्त में धांसू रिवॉर्ड्स व गिफ्ट्स प्रोवाइड करते हैं। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स के प्लेयर हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। 14 जनवरी 2024 के लिए जारी हुए रिडीम कोड्स के जरिए आप अपने गेम को न केवल मजबूत बना सकेंगे बल्कि गेम में आपके जीतने के चांस भी उतने ही बढ़ जाएंगे। ये कोड्स बिना पैसे खर्च किए आपको गेम जीतने के लिए धांसू वेपन्स और अपने कैरेक्टर को कस्टमाइज करने की सुविधा देते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
गेम डेवलपर Garena रोजाना Free Fire MAX प्लेयर्स के लिए ये रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं। इन कोड्स को आधी रात में ही लाइव कर दिया जाता है। इन पर पहले आओ और पहले पाओ वाला नियम भी लागू होता है। जो यूजर इन कोड्स को पहले रिडीम करेंगे, उन्हें इस कोड्स के जरिए धांसू रिवॉर्ड्स प्राप्त होंगे। अगर आपको गेम में आगे रहना है, तो इन कोड्स को भी जल्द से जल्द रिडीम कर लें। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
FI8UJHNDEM34L5O6 और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
FMEK4LO5I6TYUGHB
FUYHBNJKIA8U7Y2G
F3B4NRMFTLGPO09
FT98G7UYGCVB2G5
FSVWBN3JK4IO5RTG
FT6MJYHI87VY6TRF
FNCMSKWO3I4U5RY
FHJUY73TFHBNCKI8
FHGTBGNMVKLOIXU
FRDT10UJEHGRGVE
F7YT5AW42ERD3C4
FVRBFNMKVICUXTF
FEV4BN5MTJKYGUH
FSU7WY6TG34VB5N
पहला स्टेप- सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल वेबसाइट reward.ff.garena.com पर जाएं और लॉग-इन करें।
दूसरा स्टेप- इसके बाद एक्टिव कोड्स को खोजें।
तीसरा स्टेप- अब एक्टिव रिडम्पशन लिंक पर क्लिक करें और कोड्स को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट करें।
चौथा स्टेप- कोड वेरिफाइ करके सबमिट करें।
पांचवा स्टेप- कोड के जरिए प्राप्त रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने इन-गेम मेल बॉक्स में प्राप्त होगी।
आपको बता दें, भारत में Free Fire गेम बैन के बाद से ही Free Fire Max की लोकप्रियता बढ़ गई है। इसी बीच Garena संकेत दिए थे कि बैन गेम को एक बार फिर से भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, जिसका नाम Free Fire India रखा जाएगा। हालांकि, अब-तक इस गेम की लॉन्च डेट ऑफिशियली रिवील नहीं की गई है।