Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2025, 08:34 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री फायर मैक्स अपने शानदार गेमप्ले और ग्राफिक्स के कारण भारत में सबसे ज्यादा खेला जाता है। इस गेम में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। इसमें जीतने के लिए स्किन, पेट, कैरेक्टर आदि की जरूरत पड़ती है। इन्हें अनलॉक करने के लिए डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं, लेकिन रिडीम कोड के माध्यम से इन गेमिंग आइटम को मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max के रिडीम कोड से गेम में मिलने वाले गेमिंग आइटम को फ्री में क्लेम किया जा सकता है। इन कोड की संख्या 12 से 16 अंक तक होती है। इन कोड को नंबर और अक्षर आपस में मिलाकर बनाया गया है। आइए नीचे डालते हैं आज यानी 10 अक्टूबर के लिए जारी हुए रिडीम कोड पर एक नजर… और पढें: Free Fire Max के Top-3 गेमिंग इवेंट, Eternal Avenger Bundle के साथ पाएं एक्सक्लूसिव Weapon Skin फ्री
यहां फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड बताए गए हैं। इन कोड को रिडीम करके स्किन और डायमंड जैसे शानदार रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 9 October 2025: Free में करें Characters समेत ढेरों Premium आइटम आज
F7A1S5D9F2G6H3J7
F2Z6X3C7V1B5N8M4
F5H9J1K8L4P2O6I3
F8S3D7F4G1H5J9K2
F2Q7W1E5R9T3Y6U4
F5A9S3D7F1G4H8J2
F6Z1X5C2V8B4N9M3
F6Q1W5E9R3T7Y2U4
F9A4S8D2F6G3H7J1
F1L5P9O3I7U2Y4T8
F4Q8W2E6R1T5Y9U3
F3L7P2O6I4U8Y1T5
F1Z5X9C3V7B2N6M8
F3H8J4K1L7P5O2I9
F9S2D6F3G7H1J4K8
अगर आप फ्री फायर मैक्स के गेमिंग कोड से शानदार रिवॉर्ड क्लेम करना चाहते हैं, लेकिन रिडीम करने का तरीका नहीं पता है, तो यहां आसान स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप गेम के रिडीम कोड से ईनाम जीत सकते हैं।
1. रिवॉर्ड्स के लिए अपने कंप्यूटर या पीसी पर गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. लॉग-इन करने के लिए साइट में गूगल या फेसबुक आईडी का उपयोग करें।
3. लॉग-इन होने के बाद स्क्रीन पर आए बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
4. फिर कोड कंफर्म करके सबमिट करें।
5. इतना करते ही कोड रिडीम हो जाएगा।
6. 24 घंटे के भीतर आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप गेम कर पाएंगे।