comscore

Free Fire Max Redeem Codes New 27 August 2025: फ्री में अनलॉक करें Booyah Pass समेत बहुत कुछ आज, नए रिडीम कोड दे रहे मौका

Free Fire Max Redeem Codes New 27 August 2025: गेमर्स आज बोयाह पास से लेकर स्किन और बंडल तक क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए आज के गेमिंग कोड का उपयोग करना होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 27, 2025, 10:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Codes New 27 August 2025: फ्री फायर मैक्स गेमर्स के पास आज यानी 27 अगस्त को डायमंड, गोल्ड और बोयाह पास फ्री में पाने का शानदार मौका है। प्लेयर्स के लिए स्पेशल रिडीम कोड रिलीज हो गए हैं। इन जबरदस्त कोड से गेम में मिलने वाले गेमिंग आइटम जैसे कैरेक्टर, पेट, इमोट, बंडल आदि को फ्री में अनलॉक किया जा सकता है। गेम डेवलपर गरेना का मानना है कि इन खास कोड को गेमर्स के लिए लाया जाता है। इनसे गेमर्स गेम से जुड़े रहते हैं और उन्हें समय-समय पर प्रीमियम आइटम क्लेम करने का पूरा मौका मिलता है। साथ ही, इनसे उनके डायमंड भी बचते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

Free Fire Max Redeem Codes New

फ्री फायर मैक्स के कोड बताने से पहले आपको बता दें कि ये स्पेशल गेमिंग कोड बेहद खास है। इन कोड को रिडीम करके आप बहुत कुछ बिना डायमंड के पा सकते हैं, लेकिन कोड को जल्दी से जल्दी रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि ये कोड निर्धारित समय के साथ आते हैं। समय के खत्म होने की वजह से अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इन्हें केवल एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

F2J9B6W8M1LZ5YVR
W1J6M3B4R8G7KX9N
S1R7L2GYA5M4F9QZ
K9Q5J7M4C2R3Y8LZ
Q5VZL9KC6JX1R7G2
MPYV3X5LF7JZ1BQH
M4R7J3W5Y6Q8XZVG
N6C3XG7Z4R2Y8AJT
T8Z4K2DFAEGXJ3WB
1C9V7L6M2Z4B8YJR
2H5V8LJN9DQ64FYT
3GVXZ2B4HK5Y7WJR
5B8R3XMQG6LK9N2A
L9NA4V1G7JZ8WQXK
7YXU6R3N2WPG9BKA
YRX1FGC8VJN5L6BZ
V3F6G8X9R7JW2NKL
E6LW3VA9R1KJQG5C
ZVJQHRGDB4A8MXY2
6Y7J1L9R4Q2XMZ5P news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

नोट : समय खत्म होने के अलावा एक रीजन के कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करते हैं। यही वजह है कि कई बार कोड को रिडीम करने पर Error दिखाई देता है।

कैसे करें रिडीम ?

आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि गेमिंग कोड को कैसे रिडीम करना है, तो इसका जवाब हम आपको यहां देंगे। हम आपको कोड रिडीम करने का पूरा तरीका नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

1. फ्री फार मैक्स के कोड से ईनाम जीतने के लिए कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. इस साइट में लॉग-इन करने के लिए फेसबुक या फिर गूगल आईडी का उपयोग करें।
3. स्क्रीन पर आए बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
4. कोड सबमिट करें।
5. इतना करते ही आपका कोड रिडीम हो जाएगा।