
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 25, 2024, 08:30 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes Today 25 August 2024: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स के जरिए आज प्लेयर्स को इमोट्स, डायमंड्स और ग्लू वॉल स्किन जैसे रिवॉर्ड्स बिल्कुल फ्री पाने का मौका मिल रहा है। आमतौर पर गेम में ये सभी आइटम्स असली पैसों से खरीदे जाते हैं, लेकिन रिडीम कोड प्लेयर्स को बिना पैसे खर्च किए इन-गेम आइटम बिल्कुल फ्री रिवॉर्ड्स के तौर पर देते हैं। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स खेलना पसंद करते हैं और ऐसे आइटम्स पाने के लिए अपने पैसे खर्च करते हैं, तो यहां देख लें आज 25 अगस्त 2024 के रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
ये Free Fire MAX Redeem Codes कुछ ही समय के लिए लाइव रहते हैं। इन कोड्स पर पहले आओ पहले पाओ वाला नियम लागू होता है। ये कोड्स सिर्फ 12 घंटों के लिए ही वैध होते हैं और इनका इस्तेमाल पहले 500 प्लेयर्स ही कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया ये कोड्स प्लेयर्स को डायमंड्स, इमोट्स, ग्लू वॉल स्किन, वेपन्स जैसे इन-गेम आइटम्स को बिल्कुल फ्री देता है। आमतौर पर ये आइटम्स खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
FFXVGG8NU4YB और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
HWL3VC46DSFC
JX5NQCM7U5CH
ZH6CDBXFDSPN
MQJWNBVHFAJN
FFGVTY67NGFS
FFTQT5IRMCNX
F9IUJHGVCDSE
FMKLPOIUYTFD
FFGYBGFDAPQO
FF8MBDXPVCB1
FFA0ES11YL2D
FF9M2G14CBF
FEY8OKMNBVD1
FFPLOJUFES8C
FFX60C2IIVYU
FF7MUY4ME6SC
1. सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन करें, जो है (https://reward.ff.garena.com/en)।
2. इसके बाद यहां अपने Google, Facebook या फिर Apple ID आदि अकाउंट के जरिए लॉग-इन कर लें।
3. इसके बाद आपके सामने मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट खुल जाएगी।
4. यहां आप ऊपर दिए कोड्स को एक-एक करके कॉपी कर सकते हैं।
5. इसके बाद कोड सबमिट कर दें। इस तरह आप सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं। रिडीम कोड के जरिए मिले रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेम मेल बॉक्स में मिलेगी।