comscore

Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: फ्री फायर मैक्स के नए कोड से आज बिना डायमंड खर्चे Bundle और Skin जैसे आइटम को पाया जा सकता है। इन कोड की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 22, 2025, 08:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: गरेना फ्री फायर मैक्स गेमर्स के बीच जितना पॉपुलर है, उतने ही गेम के रिडीम कोड भी हैं। इन कोड की खूबी है कि इनका उपयोग करके वेपन स्किन, ग्लू वॉल, पेट, कैरेक्टर, इमोट और बंडल जैसे पेड आइटम को मुफ्त में क्लेम किया जा सकता है। इन कोड से डायमंड बचते हैं और किसी तरह का टास्क भी पूरा नहीं करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप इन कोड का वेट कर रहे हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां आज यानी 22 अक्टूबर 2025 के रिडीम कोड बताए गए हैं, जिनसे बिना कुछ किए Bundle और Skin जैसे आइटम अनलॉक किए जा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Matrix Boi Bundle पाने का मौका, हाथ से न जानें दें Offer

Free Fire Max Redeem Codes

B7QH2L4MR8PJ
M5MJ8Q3KV6RP
G9QK1M7LN4PJ
Y2PL5Q8MR3VK
D4QJ9K6LN7PV
N8MK3Q9LV2RJ
J1QP7M2KR5LV
E5QH4L8MK9PJ
S6MJ2Q1LV8RP news और पढें: Free Fire Max में Dual Might ग्लू वॉल स्किन मिल रही FREE, नया Step Up इवेंट हुआ Live

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताए गए कोड को जल्द से जल्द रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि ये खास कोड फिक्स्ड टाइम के साथ आते हैं, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। वहीं, ये कोड हर रीजन में अलग-अलग होते हैं। इस वजह से एक रीजन के कोड को दूसरे में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 21 October 2025: आ गए आज के रिडीम कोड्स, Diamonds-Bundle मिलेंगे FREE

कैसे करें आज के कोड रिडीम ?

1. कोड रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट को ओपन करना है।
2. इस वेबसाइट में गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करना है।
3. स्क्रीन पर आए बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
4. कंफर्म करके कोड सबमिट करें।
5. इस तरह फ्री फायर मैक्स का कोड रिडीम हो जाएगा।

यदि गरेना का रिडीम कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाए कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर कोड समय पूरा होने के कारण एक्सपायर हो चुका है।

Free Fire Max की डिटेल

बताते चलें कि फ्री फायर को भारत में बैन किया गया था। इसके बाद फ्री फायर मैक्स को लॉन्च किया गया, जो अब सभी गेमर्स के दिल में बस चुका है। इसके ग्राफिक्स बहुत शानदार हैं। इसका गेमप्ले बहुत स्मूथ है। इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।