Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 21, 2025, 08:13 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes For 21 November 2025: फ्री फायर मैक्स भारत के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में से एक है। इस गेम को जीतने के लिए कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इनमें वेपन्स, पेट्स, ग्लू वॉल, कैरेक्टर आदि शामिल होते हैं। इसके अलावा, गेम में मौजूदा आइटम्स को भी कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है, जिसके लिए अन्य आइटम्स की जरूरत पड़ती है, जैसे स्किन, बंडल, इमोट, पेट शो ऑफ आदि। ये सभी आइटम्स गेम्स में पैसे देकर खरीदे जाते हैं। हालांकि, रिडीम कोड्स आपको बिना पैसे दिए ये सब चीजें फ्री पाने का मौका मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट, Bizon Metalgreymon Power पाएं बिल्कुल फ्री
Free Fire Max में 21 नवंबर 2025 के लिए रिडीम कोड्स की लिस्ट रिलीज हो गई है। इन कोड्स के जरिए आप वेपन्स, बंडल, इमोट पेट्स और इन-गेम करेंसी Diamonds को फ्री पाया जा सकता है। आपको बता दें, ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं। इन कोड्स में नंबर और अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। ये कोड्स 12 घंटे के लिए लाइव रहते हैं, इस वजह से इन्हें जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ही रिडीम कर लेना चाहिए। यहां देखें आज के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock
1. कोड्स को रिडीम करना काफी आसान है, जिसके लिए आपको Free Fire MAX की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 20 November 2025: फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin, आ गए आज के रिडीम कोड्स
2. इस साइट पर जाकर अपनी गेम आईडी से लॉग-इन कर लें।
3. इसके बाद ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन जाएगी।
4. इस साइट में आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा। इस बॉक्स में आपको सभी कोड्स को एक-एक कर कॉपी करके पेस्ट करना होगा।
5. कोड कंफर्म करके सबमिट कर दें। इस तरह आप कोड्स को रिडीम करके फ्री रिवॉर्ड्स पा सकेंगे। इन आइटम्स को गेम में आप बिल्कुल फ्री पा सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।