comscore

Free Fire MAX Redeem Codes April 20 2025: आज फ्री मिलेगी Evo Gun Skin, आ गए रिडीम कोड्स

Free Fire MAX Redeem Codes For Today 20 April 2025: फ्री फायर मैक्स गेम में आप Evo Gun Skin और Pets पाने का मौका। इस तरह मिलेंगे कई फ्री इन-गेम आइटम्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 20, 2025, 08:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Codes April 20 2025: फ्री फायर मैक्स एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। अगर आपको PUBG, Call of Duty और BGMI जैसे गेम पसंद आते हैं, तो फ्री फायर मैक्स गेम भी आपके लिए ही है। इस गेम में आप अलग-अलग मैचों में हिस्सा लेना होता है। इन मैच में हिस्सा लेकर आपको सेफ जोन खत्म होने से पहले अपने ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों को खत्म करना पड़ता है। इसके अलावा, खुद का बचाव भी दुश्मनों से करना पड़ता है। दुश्मनों को मारने व खुद का बचाव करने के लिए आपको गेम में कई तरह क इन-गेम आइटम्स को पैसों से खरीदना पड़ता है। अगर आप गेम में अपने पैसे नहीं लगाना चाहते, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होता है। हालांकि, डायमंड्स को आप अपने असली पैसों से खरीदते है। इस वजह से प्लेयर्स गेम में ऐसे तरीकों की तलाश में होते हैं, जिनके जरिए उन्हें आइटम्स बिल्कुल फ्री मिल जाए। अगर आप भी बिना पैसे लगाए कई आइटम्स बिल्कुल फ्री पाना चाहते हैं, तो फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स आपके लिए ही है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना 12 से 16 डिजिट के कुछ कोड्स निकालती है। इन कोड्स को रिडीम करने के बाद प्लेयर्स को विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स बिल्कुल फ्री मिलते हैं। इनमें वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर आउटफिट्स, ग्लू वॉल स्किन व इमोट्स आदि शामिल हैं। यहां देखें आज के लिए जारी कोड्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Free Fire Max Redeem Codes for Today 20 April

FVTCQK2MFNSK news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

FPUS5XQ2TNZK

RDNAFV2KX2CQ

FFNGY7PP2NWC

FFSKTXVQF2NR

FFKSY7PQNWHG

FFRSX4CYHLLQ

FF4MTXQPFDZ9

FFNFSXTPVQZ9

NPTF2FWSPXN9

FF6WN9QSFTHX

How to Redeem Free Fire MAX Codes

1. कोड्स रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा, जो कि https://reward.ff.garena.com/en है।

2. यहां आपको अपनी गेम आईडी से लॉग-इन करना होगा।

3. इसके बाद कोड्स को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट कर दें।

4. ऐसे आप एक-एक करके सभी कोड्स को रिडीम कर सकेंगे।