13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Redeem Codes For Today 17 July 2025: नए कोड से अनलॉक करें कैरेक्टर समेत कई प्रीमियम आइटम, आज ही है मौका

Free Fire Max Redeem Codes For Today 17 July 2025: आज यानी 17 जुलाई के रिडीम कोड आ गए हैं, जिन्हें रिडीम करके एक्सक्लूसिव आइटम को बिना डायमंड के अनलॉक किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 17, 2025, 08:34 AM IST

Free Fire MAX hacks

Free Fire Max Redeem Codes For Today 17 July 2025: Free Fire Max गेमर्स के मजे दोगुना करने के लिए रोजाना रिडीम कोड को लाया जाता है। इन स्पेशल गेमिंग कोड की खासियत है कि इनके जरिए स्किन, वेपन लूट क्रेट, पेट, कैरेक्टर, बंडल और इमोट आदि को अनलॉक किया जा सकता है, जिसके लिए Diamonds खर्च करने पड़ते हैं। यही मुख्य कारण है कि गेमर्स को हमेशा फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स का इंतजार रहता है।

Free Fire Max Redeem Codes

अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और मुफ्त में धमाकेदार आइटम पाने की चाह रखते हैं, तो आज यानी 17 जुलाई 2025 के फ्री फायर मैक्स कोड आपके लिए हैं। आइए इस आर्टिकल में देखते हैं लेटेस्ट कोड और स्टेप बाय स्टेप जानते हैं रिडीम करने का तरीका…

  • FM9T6W3V8C2B4Y7S
  • FC5N8F2J7H4Q1X6L
  • F8P4Q9R1S6DF
  • FX5C2V7B9N2G
  • F1A2S3D4F5G2
  • FH6J8K2L5ZH5
  • FY9U1I3O5PF4
  • FT6K9N3C8L2J4H7R
  • FU4D8F1Q7Z3V5P6M
  • FV2B8N6M1JJ7
  • F9L3K7J1H5G5
  • F6Z1X8C3V9B6
  • FH2J5Y8R1W4G6X9N
  • FL7S3C9V6T2X4W8R
  • FP1X4Y7R2G5Q9N3F
  • FT4R7E2W8QG2
  • FD7S1A9G3HL2

ऐसे करें गेमिंग कोड को रिडीम

स्टेप 1. फ्री फायर मैक्स को कोड से इनाम पाने के लिए Garena की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
स्टेप 2. इस साइट में गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
स्टेप 3. वेबसाइट की होम स्क्रीन पर बॉक्स नजर आएगा, उसमें आज का कोड एंटर कर दें।
स्टेप 4. अब कोड कंफर्म करें।
स्टेप 5. आपके इतना करते ही कोड रिडीम हो जाएगा।

ध्यान देने वाली बात

आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड यूनिक होते हैं। इन कोड की संख्या 16 अंक तक होती है। इन्हें तय समय के साथ रिलीज किया जाता है, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप बेकार हो जाते हैं। अगर आप भी रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो लेटेस्ट कोड को जल्दी रिडीम कर लें, नहीं तो ये कोड खुद ब खुद एक्सपायर हो जाएंगे।

TRENDING NOW

इवेंट से भी मिलते हैं रिवॉर्ड

यदि आप रिडीम कोड से रिवॉर्ड के तौर पर गेमिंग आइटम नहीं प्राप्त कर पाए हैं, तो परेशान न हो। आप गेम में चल रहे गेमिंग इवेंट में हिस्सा लेकर एक्सक्लूसिव आइटम अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको टास्क पूरे करने के साथ डायमंड इस्तेमाल करने पड़ेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language