Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 12, 2024, 09:00 AM (IST)
Free Fire MAX redeem codes for May 12, 2024: भारत में Free Fire गेम को 2022 में बैन किया गया था। इस गेम के बैन होते ही फ्री फायर मैक्स ने लोकप्रियता हासिल कर ली। यह फ्री फायर का ही एन्हैंस्ड वर्जन है। इस गेम में जीत हासिल करना आसान बात नहीं है। ऐसे में प्लेयर्स की मदद के लिए गेम में कई आइटम्स को शामिल किया गया है, जिसमें वेपन्स, ग्लू वॉल स्किन, पेट्स आदि शामिल हैं। इन आइटम्स की मदद से प्लेयर्स न केवल गेम में आगे बढ़ सकता है बल्कि दुश्मन को आसानी से चारों खाने चित भी कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire MAX के ये आइटम्स इन-गेम करंसी डायमंड्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं। डायमंड्स खरीदने के लिए असली पैसों की जरूरत होती है। कई लोग गेम में अपना पैसा खर्च नहीं करना चाहते, उनके लिए Garena समय-समय पर कई इवेंट्स लेकर आती रहती है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
इन इवेंट्स के जरिए प्लेयर्स इन आइटम्स को डिस्काउंट या फिर कभी-कभी बिल्कुल फ्री भी पा सकते हैं। ऐसा ही एक इवेंट फ्री फायर मैक्स Redeem Codes हैं। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कुछ रिडीम कोड्स जारी करती है। इन कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स एक से बढ़कर एक धांसू इन-गेम आइटम्स को फ्री मेंअपने नाम कर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं आज के रिडीम कोड्स पर- और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
FFH9J4K1L7M3N8O5
F6YTH45RYTG5T5Z2
F34TGTYRHRYTHT65
FIKJHR65HYR56G53
FFD8E2F7G3H9J4K1
FFK5L1M6N2O8P4Q9
FFA4B9C5D1E6F2G7
FFU3V9W5X1Y6Z2A7
FHJRT6Y7U6R7HYM8
FFN3O8P4Q1R7S2T9
FFS2T7U3V9W4X1Y6
कोड्स को रिडीम करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। ये कोड्स वन टाइम यूज के लिए होते हैं। अगर आपने एक बार कोड इस्तेमाल कर लिया, तो दोबारा आप उसे रिडीम नहीं कर सकते। ये कोड्स 12 से 15 डिजिट के होते हैं, जिसमें नंबर व अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। इसके अलावा, ये फ्री रिडीम कोड्स सिर्फ 12 घंटे के लिए लाइव होते हैं, जिनका इस्तेमाल सिर्फ पहले 500 प्लेयर्स ही कर सकते हैं। ऐसे में इन कोड्स पर पहले आओ और पहले पाओ वाला नियम लागू होता है।
1. सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं।
2. इसके बाद इस साइट पर अपने अकाउंट से लॉग-इन करें, जिसमें Google, Facebook या फिर Apple ID आदि शामिल हैं।
3. अब आपके सामने रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
4. आपको ऊपर दिए कोड्स एक-एक करके कॉपी करना है और बॉक्स में पेस्ट करना है।
5. अब कोड कंफर्म कर सबमिटी करें।
5. कोड रिडीम होने के बाद प्राप्त रिवॉर्ड की जानकारी आप अपने गेम मेल बॉक्स में पा सकते हैं।