
Free Fire Max redeem codes for March 3, 2024: फ्री फायर मैक्स गेम Free Fire का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे भारत सरकार द्वारा साल 2022 में बैन कर दिय गया था। फ्री फायर मैक्स गेम की बात करें, तो तब से ही इस गेम ने भारतीयों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। इस गेम में शानदार ग्राफिक्स और धाकड़ गेमप्ले प्लेयर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके अलावा, इस गेम में कई एक से बढ़कर एक इन-गेम आइटम्स उपलब्ध हैं। ये सभी आइटम्स आपकी गेम को मजबूत बनाने का काम करते हैं। हालांकि, यह सभी आइटम्स इन-गेम करंसी डायमंड से खरीदे जाते हैं, जिन्हें असली पैसों से खरीदा जाता है।
Free Fire Max गेम डेवलपर कंपनी Garena इन आइटम्स को उन प्लेयर्स के लिए फ्री में भी उपलब्ध कराती है, जो कि पैसे देकर इन्हें खरीद नहीं सकते। इसके लिए कंपनी नियमित तौर पर कुछ रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्येलर्स ये इन-गेम आइटम्स फ्री में पा सकते हैं, जिसमें कैरेक्टर स्किन, वेपन्स, डायमंड्स, वाउचर्स आदि शामिल होते हैं
Garena द्वारा जारी किए Free Fire Max रिडीम कोड्स 12 डिजिट के होते हैं। इन कोड्स में अफ्लाबेट और नंबर्स शामिल होते हैं। इन कोड्स को पहल आओ-पहले पाओ के नियम के तहत रिडीम किया जाता है। इनका इस्तेमास पहले 500 प्लेयर्स ही कर सकते हैं। इसके अलावा इन कोड्स की एक्सपायरी डेट भी होती है, जो कि केवल 12 घंटे तक के लिए ही उपलब्ध होते हैं। 12 घंटे बाद ये कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं। आइए देखते हैं आज के लिए लाइव हुए रिडीम कोड्स की लिस्ट।
FBNDEMRK5O66YKU
FFVU876TRXFSVEB
FDACQ2Y763TEFVD
F76YTERDFVXZGTA
FBCJID8EUR4H5NT
FYGHKBO9I8U7CYT
FGFWVB3E4N5KIYH
FIEUHYBGTGNM7O9
FF11DAKX4WHV
F8UYGBZNMAKRIWU
F5Q4ED2SCV3BERJ
FKR4I56UYHGHTYT
F4N5K6TIYHUBYHV
F7SYTWG3RY6F5RE
FMH8LO98Z7Y6ATQ
FR2EDC34BRFJGVI
FUTRXFSDCWVE8BR
SARG886AV5GR
FNTMYK7IHUYBVGB
1. Free Fire Max कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले रिडेम्पशन वेबसाइट जाएं, जो है- https://reward.ff.garena.com/e।।
2. अगले पेज पर आपको अपने Google, Facebook, VK आदि आईडी के जरिए अकाउंट लॉग-इन करना होगा।
3. इसके बाद आपको रिडेम्पशन वेबसाइट पर 12 से 15 डिजिट वाले कोड्स दिखाई देंगे।
6. इन कोड्स को कॉपी करके बॉक्स में एंटर कर दें।
5. अब ‘OK’ पर क्लिक करके सबमिट कर दें।
6. इसके बाद आपका कोड रिडीम हो जाएगा और रिडीम कोड के जरिए जीते रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने इन-गेम मेलबॉक्स में 24 घंटे के अंदर प्राप्त होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language