Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 12, 2025, 08:43 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes For Indian Server 12 November 2025: फ्री फायर मैक्स बच्चों और यूवाओं के बीच बहुत पॉपुलर है। इस बैटल रॉयल गेम को खूब खेला जाता है। इसमें मिलने वाले आइटम भी बिक्री जमकर होती है, जिनके लिए Diamonds खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, कई गेमर्स डायमंड की कमी के कारण गन स्किन, ग्लू वॉल, पेट, कैरेक्टर, इमोट जैसे आइटम नहीं अनलॉक कर पाते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए हर दिन रिडीम कोड लाए जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 December 2025: मुफ्त मिलेंगी weapon skins और आउटफिट्स जैसी चीजें, जल्द करें
Free Fire Max के रिडीम कोड को स्पेशली गेमर्स के लिए लाया जाता है। इन कोड से गेम में मिलने वाले आइटम को फ्री में पाया जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और प्रीमियम आइटम क्लेम करने का मौका मिलता है। हम आपके लिए 12 नवंबर के रिडीम कोड की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें रिडीम करके आप इमोट समेत कई धासूं ईनाम प्राप्त कर सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स
यहां गरेना द्वारा जारी किए गए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की पूरी लिस्ट दी गई है :- और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की संख्या 16 अंक तक होती है। ये खास गेमिंग कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इन्हें फिक्स टाइम लिमिट के साथ जारी किया जाता है, जिसके खत्म होने पर कोड खुद-ब-खुद एक्सपायर हो जाते हैं।