comscore

Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर के नए रिडीम कोड्स, फ्री में पाएं डायमंड्स समेत कई धांसू आइटम

Free Fire Max के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री में डायमंड और स्किन जैसे रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। इन रिवॉर्ड्स को क्लेम करने पर प्लेयर्स को इन-गेम आइटम्स मिलेंगे, जिन्हें गेम में रैंकिंग बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 31, 2023, 02:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Code: फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री में कई धांसू आइटम मिल सकते हैं। गरेना के बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री में डायमंड्स और स्किन जैसे आइटम मिल सकता है। गरेना प्लेयर्स के लिए समय-समय पर इवेंट भी जारी करता है। इन इवेंट में भाग लेकर भी प्लेयर्स कई रिवॉर्ड्स क्लेम कर सकते हैं। गरेना फ्री फायर गेम के बैन होने के बाद से प्लेयर्स भारत में इसके मैक्स वर्जन को खेल रहे हैं। मैक्स वर्जन में भी फ्री फायर के स्टैंडर्ड वर्जन की तरह गेम-प्ले मिलता है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

हालांकि, फ्री फायर से अब भारत में बैन हटने वाला है। गेमिंग कंपनी ने इसे नए कलेवर के साथ दोबारा लॉन्च करेगी। इसे Free Fire India के नाम से पेश किया जाएगा। इस गेम को 5 सितंबर से डाउनलोड किया जा सकेगा। Free Fire MAX के लिए आज जारी रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को डायमंड और स्किन फ्री में मिल सकते हैं। हालांकि, फ्री फायर के ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। ऐसे में कई प्लेयर्स को इन्हें रिडीम करते समय Error Message मिलता है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX Redeem Code (31 August 2023)

Diamonds news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

  • MHM5D8ZQZP22

Skins

  • MCPTFNXZF4TA
  • FF11HHGCGK3B
  • B6IYCTNH4PV3
  • FF11NJN5YS3E
  • WLSGJXS5KFYR
  • W0JJAFV3TU5E
  • Y6ACLK7KUD1N
  • FF11WFNPP956
  • ZRJAPH294KV5
  • FF119MB3PFA5
  • FF11DAKX4WHV
  • X99TK56XDJ4X
  • SARG886AV5GR
  • ZYPPXWRWIAHD
  • YXY3EGTLHGJX
  • FF10GCGXRNHY
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • FF1164XNJZ2V
  • FF10617KGUF9

How to Redeem Codes and claim rewards:

– सबसे पहले Free Fire Redeem Code रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।

– इसके बाद अपने Free Fire Max अकाउंट में लॉग-इन करें।

– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।

– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।

– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा

नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।