comscore

Free Fire MAX Redeem Codes for 3 August 2025: आज के पक्के रिडीम कोड्स, Diamond वाउचर और Evo गन स्किन पाएं FREE!

Free Fire MAX Redeem Codes For 3 August 2025: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स आ गए हैं। आज के रिडीम कोड्स आपको Diamond वाउचर और प्रीमियम Evo Gun स्किन फ्री पाने का मौका दे रहे हैं।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Aug 03, 2025, 08:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Codes for Today 3 August 2025: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स रोजाना रिडीम कोड्स के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दरअसल, इन कोड्स के जरिए उन्हें वो इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है, जिन्हें वे आम दिनों में इन-गेम करेंसी Diamonds के जरिए खरीदते हैं। आपकी जानकारी के बता दें कि डायमंड्स फ्री फायर मैक्स गेम की करेंसी है, जिससे आप किसी भी तरह के आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि, ये डायमंड्स प्लेयर्स को असली पैसों से खरीदने पड़ते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 25 December 2025: डायमंड खर्च किए बिना फ्री में पाएं गन स्किन और बंडल, जल्दी करें

Free Fire Max प्लेयर्स में ज्यादातर युवा प्लेयर्स शामिल हैं। ऐसे में कई प्लेयर्स के पास Diamonds खरीदने के लिए पैसे नहीं होते। Garena ऐसे प्लेयर्स को अपने प्रीमियम इन-गेम आइटम्स से वंचित नहीं रखना चाहता। इसलिए वे उन प्लेयर्स के लिए डेली रिडीम कोड्स जारी करते हैं। ये 12 से 16 डिजिट के कोड्स आपको कई रिवॉर्ड्स फ्री पाने का मौका देते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में पाएं

आपको बस उन कोड्स को लेकर रिडीम करना होता है। हर कोड किसी न किसी रिवॉर्ड से लैस होता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोड्स सीमित समय के लिए लाइव रहते हैं। इसके अलावा, यदि आपसे पहले किसी ने इन कोड्स का इस्तेमाल कर लिया, तो भी आप इन कोड्स से मिलने वाले रिवॉर्ड्स को क्लेम नहीं कर पाएंगे। ये कोड्स पहले आओ-पहले पाओ वाले नियम के साथ आते हैं। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ Dream Ring इवेंट, स्पेशल टोकन के साथ मिल रही DreamKeeper स्किन

Free Fire Max Redeem Codes for Today 3 August 2025

FCVBNM789POIUYT0

5FG1D33BYOM01

FXCVBN234LKJHGF5

FFAC2YXE6RF2

FVBNMC678LKJHGF9

V427K98RUCHZ

FTREWQ901YUIOP2

FFMC2SJLKXSB

X99TK56XDJ4X

FBNMKL456ASDFGY2

FJHGFD345ZXCVBN8

How to Redeem Free Fire MAX Codes Full Process

1. Free Fire Max गेम के न्यूज सेक्शन में रिडेम्पशन वेबसाइट सेक्शन मिल जाता है।

2. इसके अलावा, आप अलग से https://reward.ff.garena.com/en जाकर भी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं।

3. यदि आप अलग से साइट पर जा रहे हैं, तो पहले आपको अपनी गेम मेल आईडी से लॉग-इन करना होगा।

4. साइट ओपन होने के बाद आपको सामने दिखने वाले बॉक्स में कोड्स को कॉपी करके पेस्ट करना है।

5. इस तरह कोड्स को कंफर्म करके सबमिट कर दें और फ्री रिवॉर्ड्स क्लेम करें।

ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।