Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 20, 2025, 08:23 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes Today November 20: फ्री फायर मैक्स गेम में प्लेयर्स के लिए डेली नए-नए इवेंट्स लाइव होते रहते हैं। इन इवेंट्स के जरिए प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स के तौर पर इन-गेम आइटम्स फ्री मिलते है। इसी वजह से प्लेयर्स इन इवेंट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इनमें से सबसे खास इवेंट रिडीम कोड्स होते हैं। गेम में 12 से 16 डिजिट के कुछ कोड्स रिलीज होते हैं। प्लेयर्स को सिर्फ उन कोड्स को रिडीम करना होता है, जिसके बाद उन्हें उन कोड्स के जरिए एक नहीं बल्कि कई सारे इन-गेम आइटम्स फ्री मिलते हैं। और पढें: Free Fire Max में 67 Emote फ्री पाने का सुनहरा मौका, Faded Wheel हुआ शुरू
Free Fire Max में आज 20 नवंबर के भी रिडीम कोड्स रिलीज हो गए हैं। जैसे कि हमने बताया इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स को कई सारे इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है, जिसमें गेम में इस्तेमाल होने वाले प्रीमियम वेपन्स, लेटेस्ट कैरेक्टर, बंडल, पेट, इमोट आदि शामिल होते हैं। आम दिनों में इन आइटम्स को पाने के लिए प्लेयर्स को पैसे खर्च करने होते हैं। दरअसल, गेम में डायरेक्टली पैसे खर्च नहीं होते। गेम में किसी भी आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। इस तरह गेम में किसी आइटम्स को खरीदना मतलब अपने पैसे खर्च करना। वहीं, रिडीम कोड्स में वहीं आइटम्स आपको फ्री मिलते हैं। और पढें: Free Fire Max redeem codes 21 December: मुफ्त पाएं Diamonds-Bundle, नए रिडीम कोड्स की एंट्री
FFB2GH3KJL56 और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 December 2025: मुफ्त मिलेंगी weapon skins और आउटफिट्स जैसी चीजें, जल्द करें
FFK7XC8P0N3M
FF2VC3DENRF5
FF7TRD2SQA9F
FF8HG3JK5L0P
FF5B6YUHBVF3
FFR3GT5YJH76
FF7TRD2SQA9F
X99TK56XDJ4X
FF5B6YUHBVF3
FF1V2CB34ERT
1. कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको Free Fire MAX की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होता है।
2. साइट पर जाने के बाद यहां अपनी गेम आईडी से लॉग-इन करें।
3. अब आपके सामने ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन जाएगी, जहां सामने आपको एक बॉक्स दिखेगा।
4. आपको बस एक-एक करके कोड्स को कॉपी करना होगा और इस बॉक्स में पेस्ट करना होगा।
5. इस तरह आप अपने सभी कोड्स को रिडीम कर सकेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।