Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 06, 2023, 08:36 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code 6 November 2023: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड गन स्किन, आउटफिट, पेट्स और कैरेक्टर जैसे इन इन-गेम आइटम को मुफ्त में पाने का शानदार विकल्प है। इस तरह के आइटम को गेम में खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो कि असली पैसों के आते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर प्लेयर्स ऐसे ही अवसर की तलाश में रहते हैं, जिससे उन्हें फ्री में इन-गेम आइटम मिल जाएं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
गेम डेवलपर Garena रोज अपने प्लेयर्स के लिए रिडीम कोड जारी करता है। इन कोड के जरिए आप फ्री में पेट और गन स्किन जैसे ढेरों आइटम मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि इनके लिए आपको न ही डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना होता है। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन के लिए अलग होते हैं और ये सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। आज के कोड आ गए हैं। आइए नीचे खबर में इन कोड्स और उनको रिडीम करने के तरीके के बारे में जानते हैं… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
ये हैं आज के कोड्स :-
पेट्स :
VNY3MQWNKEGU
U8S47JGJH5MG
FFIC33NTEUKA
ZZATXB24QES8
गन स्किन :
MCPTFNXZF4TA
FF11HHGCGK3B
Y6ACLK7KUD1N
ZRJAPH294KV5
FF11DAKX4WHV
B6IYCTNH4PV3
X99TK56XDJ4X
FF1164XNJZ2V
FF11WFNPP956
WLSGJXS5KFYR
FF11NJN5YS3E
W0JJAFV3TU5E
SARG886AV5GR
FF119MB3PFA5
ZYPPXWRWIAHD
YXY3EGTLHGJX
FF10GCGXRNHY
8F3QZKNTLWBZ
FF10617KGUF9
नोट : यदि आपको ऊपर बताए गए किसी भी कोड को रिडीम करने में एरर का मैसेज मिल रहा है, तो समझ जाएं कि कोड एक्सपायर हो गया या फिर कोड आपके रीजन का नहीं है।
1. फ्री फायर मैक्स के कोड्स रिडीम करने के लिए ऑफिशियल रिडेम्प्शन वेबसाइट पर जाएं।
2. यहां अपनी फ्री फायर मैक्स की आईडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए किसी भी कोड को कॉपी करें।
4. उस कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. अब रिडीम बटन पर टैप करें।
6. इसके बाद कोड रिडीम हो जाएगा
7. फ्री आइटम अपने आप आपके अकाउंट में जाकर ऐड हो जाएगा।