Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2025, 08:34 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए खुशखबरी है। आज गेम में बंडल, वेपन स्किन और कॉस्मेटिक आइटम्स मुफ्त में मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को पाने के लिए लेटेस्ट रिडीम कोड का इस्तेमाल करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम डेवलपर गरेना अपने खिलाड़ियों के लिए रोज रिडीम कोड जारी करता है। इन स्पेशल कोड से बिना डायमंड के गेमिंग आइटम पाए जा सकते हैं। इन्हें नंबर और अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया गया है। इनकी संख्या 12 से 18 के बीच होती है। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
यहां आज यानी 5 दिसंबर के रिडीम कोड बताए गए हैं, जिनसे बंडल और कॉस्मेटिक जैसे शानदार आइटम क्लेम किए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स
गेमिंग कोड रिडीम करने का तरीका बताने से पहले आपको बता दें कि इन गेमिंग कोड्स को तय समय सीमा के साथ लाया जाता है। इस लिमिट के खत्म होने के बाद कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। वहीं, ये कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इस वजह से एक रीजन के कोड दूसरे में काम नहीं करते हैं। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote
गेम मेकर गरेना (Garena) का मानना है कि इन खास कोड को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है। इन कोड से फ्री में आइटम्स क्लेम करने का मौका मिलता है। इसके साथ डायमंड की भी बचत होती है और गेम भी मजेदार बनता है।