Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 27, 2025, 08:33 AM (IST)
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote
Free Fire Max Redeem Codes 27 November 2025: फ्री फायर मैक्स लोकप्रिय मोबाइल गेम है, जिसमें जीत हासिल करने के लिए लगातार सर्वाइव करना पड़ता है। हालांकि, गेम में बने रहना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसके लिए वेपन स्किन, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम का उपयोग करना पड़ता है। इन्हें अनलॉक करने के लिए Diamond इस्तेमाल करने पड़ते हैं, जो असली पैसों के आते हैं। इस वजह से ज्यादातर गेमर्स स्टोर से आइटम नहीं खरीदते हैं। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए गेम डेवलपर Garena रोज नए रिडीम कोड लाता है। इन कोड से गेम में मिलने वाले आइटम्स को मुफ्त में अनलॉक किया जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और टास्क भी परफॉर्म नहीं करना पड़ता है। इनकी संख्या 16 अंक तक होती है। इन्हें नंबर व अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया गया है। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
हम आपको इस आर्टिकल में 27 नवंबर के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप पेट और क्रेट जैसे शानदार आइटम पा सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स के कोड को रिडीम करना बहुत आसान है। यहां कुछ स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप शानदार रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं :
अंत में बताते चलें कि Free Fire Max के रिडीम कोड बहुत स्पेशल हैं। इन कोड से गेमर्स बिना कुछ किए शानदार आइटम रिवॉर्ड के तौर पर जीत सकते हैं। ये कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इन्हें तय समय सीमा के साथ उतारा जाता है, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।