Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2025, 08:58 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes 26 December 2025: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो आपको पता होगा कि गेम डेवलपर गरेना आए दिन गेम में नई वेपन स्किन, इमोट, बंडल, आउटफिट और पेट जैसे आइटम को जोड़ता रहता है। इन आइटम से अलग पहचान मिलने के साथ जीत पाने में आसानी होती है। इन्हें इन-गेम करेंसी इस्तेमाल करके अनलॉक किया जा सकता है, लेकिन रिडीम कोड ऐसे कोड्स हैं, जिनसे गेमिंग आइटम्स को मुफ्त में क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 25 December 2025: डायमंड खर्च किए बिना फ्री में पाएं गन स्किन और बंडल, जल्दी करें
जी हां, Free Fire Max के रिडीम कोड से गेम में मिलने वाले लगभग सभी आइटम को फ्री में पाया जा सकता है। इन आइटम के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क परफॉर्म करना पड़ता है। और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में पाएं
गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड नंबर और अक्षर से बने हैं। इन कोड की संख्या 16 अंक तक है। इन्हें रिडीम करके ढेरों एक्सक्लूसिव आइटम बिना डायमंड के प्राप्त किए जा सकते हैं। यहां देखते हैं आज यानी 26 दिसंबर के रिडीम कोड और जानते हैं इस्तेमाल करने का तरीका… और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ Dream Ring इवेंट, स्पेशल टोकन के साथ मिल रही DreamKeeper स्किन
गेमिंग कोड रिडीम करने से पहले जान लें कि फ्री फायर मैक्स के कोड का टाइम फिक्स होता है। इसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। ये कोड हर रीजन में अलग होते हैं। एक रीजन के कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करते हैं।