Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 18, 2025, 11:16 AM (IST)
Free Fire Max ने 18 अक्टूबर के लिए नए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं। इन कोड्स के जरिए खिलाड़ी गेम में मुफ्त Diamonds, weapon skins, खास बंडल्स और बाकी इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं। यह मौके केवल सीमित समय के लिए हैं और हर कोड को एक अकाउंट पर केवल एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए अगर आप इन खास इनामों का फायदा उठाना चाहते हैं तो तुरंत इन्हें रिडीम करना चाहिए। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
Garena ने आज के लिए कुल 10 एक्टिव रिडीम कोड जारी किए हैं… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका
इन कोड्स का इस्तेमाल करके खिलाड़ी गेम में प्रीमियम आइटम्स मुफ्त में पा सकते हैं, बिना असली पैसे खर्च किए। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 4 December 2025: लेटेस्ट कोड जारी, पाएं Pet-Character बिल्कुल फ्री
Garena समय-समय पर नए रिडीम कोड्स जारी करता रहता है खासकर इवेंट्स या विशेष कोलैबोरेशन के दौरान। इसलिए अगर आप आज का मौका मिस कर भी दें तो निराश न हों। नियमित रूप से चेक करते रहें और अगले कोड्स का फायदा उठाएं। ध्यान रखें कि ये इनाम बहुत जल्दी खत्म हो जाते हैं, इसलिए मौका मिलते ही कोड रिडीम करना सबसे सही होगा।