Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 07, 2024, 08:19 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code Today 7 September 2024: साल 2020 में फ्री फायर (Free Fire) पर बैन लगने के बाद फ्री फायर मैक्स को भारत में पेश किया गया। लॉन्च के कुछ ही महीनों में इस गेम से लाखों खिलाड़ी जुड़े और अब आलम यह है कि यह देश का सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम बन गया है। गेम निर्माता गरेना भी प्लेयर्स को लुभाने और उनके इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए गेम में इवेंट के साथ रिडीम कोड जारी करता है। इन खास कोड के माध्यम से शानदार गेमिंग आइटम जैसे पेट, ग्लू वॉल, कैरेक्टर, इमोट, आउटफिट और बंडल आदि को बिल्कुल मुफ्त में पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड रोज विभिन्न रीजन में अलग-अलग रिलीज होते हैं। इन कोड को समय रहते रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि कुछ वक्त ये अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इनकी संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन्हें नंबर और अक्षर को आपस में मिलाकर तैयार किया जाता है। आप आज के रिडीम कोड का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। यहां आप आपको 7 सिंतबर 2024 (Free Fire Max Redeem Code 7 September 2024) के लिए जारी रिडीम कोड की लिस्ट मिलेगी। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
76YT-GFD4-ER87
65RE-43WS-CX98
12QA-ZXSD-WE34
YU8K-LO90-OP45
FV3B-GT5H-QJ6Y
TGFV-BNJK-ERTY
QWER-TYUI-OPAS
MNBV-CXZL-KJHG
FDRE-SAQW-3210
HGYT-FDSE-R456
UYTR-DSXC-VGHY
H78J-3D21-D45F
MKLO-9U8Y-7T6R
ZAQ1-2WSX-3EDC
R4FT-5GY6-HUJ1
JI7U-89OL-KJHG
VFDS-WER4-567U और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
नोट :- गेमिंग कोड रिडीम करने के लिए न तो इन-गेम करेंसी Diamonds खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह टास्क पूरा करना पड़ता है, जबकि इवेंट्स से रिवॉर्ड पाने के लिए डायमंड इस्तेमाल करने के साथ टास्क भी पूरा करना पड़ता है। यही वजह है कि ज्यादातर प्लेयर्स को रिडीम कोड का इंतजार रहता है।