Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 07, 2024, 07:42 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code Today 7 October 2024: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड खिलाड़ियों के बीच बहुत पॉपुलर हैं, क्योंकि इन गेमिंग कोड से गेम में कैरेक्टर, पेट, बंडल, व्हीकल, वेपन स्किन, ग्लू वॉल और आउटफिट जैसे आइटम को फ्री में पाया जा सकता है। इन कोड को इस्तेमाल करने के लिए न तो Diamonds यूज करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क करना पड़ता है। ये कोड पूरी तरह से फ्री होते हैं। इनके जरिए कुछ भी मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है। और पढें: 26 फरवरी को iOS और Android पर लॉन्च होगा Subway Surfers City, जानें इस गेम में क्या नया मिलेगा
Free Fire Max के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। ये कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करना पड़ता है। ये शानदार कोड पहले 500 प्लेयर्स के लिए अवेलेबल होते हैं। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। चलिए, नीचे खबर में डालते हैं आज यानी 7 अक्टूबर के रिडीम कोड पर एक नजर… और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। (https://reward.ff.garena.com/en)
2. अपनी फेसबुक या फिर गूगल आईडी से साइट में लॉग-इन करना होगा।
3. ऊपर बताए गए कोड को कॉपी करें।
4. इसके बाद बॉक्स में पेस्ट करें।
5. अब कंफर्म बटन दबाकर सबमिट करें।
6. इतना करने के बाद आपका कोड रिडीम हो जाएगा। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स के नए कोड रिलीज, मुफ्त में पाएं Diamonds-Characters
आर्टिकल में ऊपर बताए गए रिडीम कोड 12 से 16 अंक के बीच होते हैं, जो नंबर व अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन्हें सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि कोई कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या समय पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गया है। Garena का मानना है कि इन कोड से गेमर्स को एक्सक्लूसिव आइटम हासिल करने का अवसर मिलता है। इससे उनका गेमिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है।