comscore

Free Fire MAX Redeem Code Today 2 October 2024: एक्टिव रिडीम कोड, फ्री मिल रहे डायमंड और बहुत कुछ

Free Fire MAX Redeem Code Today 2 October 2024: आज प्लेयर्स को फ्री में रिडीम कोड के जरिए डायमंड और गन स्किन जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 02, 2024, 08:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Code Today 2 October 2024: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर रिडीम कोड जारी करता रहता है। हर रीजन के लिए अलग कोड आता है और ये नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन्हें समय रहते रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि कुछ टाइम बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम

आज के लिए आए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड प्लेयर्स को फ्री में कई धमाल आइटम दे रहे हैं। प्लेयर्स रिडीम कोड के जरिए डायमंड के साथ-साथ स्किन पा सकते हैं। स्किन प्लेयर्स के गेम को मजेदार बनाने के साथ-साथ जीतने में भी प्लेयर्स की मदद करती है। वहीं, डायमंड को असली के पैसो से खरीदा जाता है और रिडीम कोड में ये फ्री मिल रहे हैं। प्लेयर्स रिडीम कोड में डायमंड पाकर इनका यूज अन्य कॉस्मेटिक आइटम खरीदने के लिए कर सकते हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को न डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही कोई टास्क करना होगा। गेम में आने वाले इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरा करना पड़ता है। यही कारण है कि प्लेयर्स हमेशा रिडीम कोड का इंतजार करते हैं। यहां आज के लिए आए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Redeem Code today 2 October 2024) बताए गए हैं। साथ ही, उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire MAX Redeem Code today 2 October 2024

  • L9G4R2X7W5J1C3
  • P8H6Y2V3N9T4E5
  • Q7I1K3Z6S8A2M4
  • F5U2D8B1O4R7L6
  • N3C6T1W9V7M2S4
  • X6J4E9H7G1K5F3
  • Z2A8R1Q6P5O3B9
  • I7D5L3Y8U6V4T2
  • S1M9F4W8N7Q2H6
  • E5K2C8G4T6P9J1
  • B1V3R8O6X2I9D7
  • A4U7L5Q9Z2N3E8
  • O6W2Y8H9F1S3G7
  • C3T1J4P8M7R5B6
  • V6X9N7D2I4K3A8
  • H2S5F3E8Q1Y6L9
  • G7P4B9M1U6C5Z2
  • J1O3A8R5V4W6X9
  • Y4E6N2L9D7Q8T1
  • D8R7X4G1F5K2H3
  • W3B6S4V9Z5C1I7
  • T2M5Q9U8P6J1O3
  • U6F2H4Z8A1Y7N3
  • K1L9C7I3J4O2P5

ऐसे करें रिडीम

  • Free Fire MAX रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले फ्री फायर की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
  • अब अपने फेसबुक, गूगल या ट्विटर अकाउंट से लॉग इन करें।
  • फिर होम पेज पर आ रहे बॉक्स में ऊपर बताया गया रिडीम कोड डालें।
  • अब रिडीम बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रिवॉर्ड आपके अकाउंट में आ जाएगा।
  • ध्यान रखें फ्री फायर भारत में बैन है। हालांकि, इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन फ्री फायर मैक्स अभी भी खेला जा सकता है। दोनों वर्जन के लिए रिडीम कोड एक ही होते हैं।