Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 18, 2024, 07:54 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code today 16 November 2024: फ्री फायर मैक्स के गेमिंग रिडीम कोड बेहद खास होते हैं। इन कोड के जरिए गेमर्स बिना डायमंड खर्च किए और टास्क पूरा किए बिल्कुल फ्री में पेट, कैरेक्टर, वेपन स्किन, ग्लू स्किन, इमोट और आउटफिट जैसे आइटम्स पा सकते हैं। इन कोड को खासतौर पर गेमर्स को खुश करने के लिए रिलीज किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम मेकर गरेना (Garena) रोजाना अपने खिलाड़ियों के लिए खास कोड रिलीज करता है। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 29 November 2025: गरेना लाया नए कोड, फ्री में करें Backpack-Character अनलॉक
Free Fire MAX के रिडीम कोड 12 से 16 अंक के बीच होते हैं। ये कोड पहले आओ और पहले पाओ नियम पर काम करते हैं। ये पहले 500 प्लेयर्स के लिए अवेलेबल होते हैं। इनसे फाइटिंग आइटम्स के अलावा डायमंड और कॉस्मेटिक आइटम पाए जा सकते हैं। यही वजह है कि गेमर्स को इन कोड का हमेशा इंतजार रहता है। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Faded Wheel इवेंट, फ्री में मिल रहा प्रीमियम Carnival Funk Emote
आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और आपको रोजाना रिलीज होने वाले रिडीम कोड का इंतजार रहता है, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां आज यानी 18 नवंबर के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप धमाकेदार आइटम पा सकते हैं। चलिए इन कोड पर डालते हैं एक नजर… और पढें: Google लाया खास प्रोग्राम, Gemini जैसे AI प्रोडक्ट्स में आए बग को खोजने पर मिलेगा 26 लाख तक का ईनाम
आपकी जानकारी के लिए आखिर में बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड के अलावा इवेंट्स से जरिए भी प्रीमियम आइटम्स पाए जा सकते हैं। इसके लिए डायमंड इस्तेमाल करने और टास्क पूरा करने की जरूरत पड़ती है।