Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2024, 08:02 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code Today 14 October 2024: फ्री फायर मैक्स बहुत लोकप्रिय गेम है, जिसे फ्री फायर के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर साल 2020 में लॉन्च किया गया था। इस गेम में जबरदस्त ग्राफिक्स और एक्शन देखने को मिलता है। इसमें गन स्किन, आउटफिट, लूट क्रेट, बंडल, इमोट, कैरेक्टर, ग्लू वॉल और पेट जैसे आइटम मिलते हैं, जिन्हें पाने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे इन-गेम आइटम को फ्री में पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamonds में मिल रहा Gentle-Man Bundle, अभी लपकें गजब ऑफर
Free Fire Max कोड की सबसे अच्छी बात यह है कि इन कोड को रिडीम करने के लिए न तो Diamond इस्तेमाल करने पड़ते हैं और न ही टास्क पूरा करना पड़ता है। इन कोड की संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है और ये नंबर व अक्षर से मिलकर बने होते हैं। हम आपको आज इस आर्टिकल में आज यानी 14 अक्टूबर के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका
आपकी जानकारी के लिए अंत में बताते चले कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इन कोड को उन ही रीजन में रिडीम किया जा सकता है, जहां इन्हें रिलीज किया गया है। ये गेमिंग कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है। और पढें: Free Fire Max में 1000 गोल्ड कॉइन और दिवाली का अनार मिल रहा फ्री, ऐसे करें Claim